व्यवसायी हत्याकांड . हरि ने निभायी थी लाइनर की भूमिका
Advertisement
बसीहत ने मारी थी गोली
व्यवसायी हत्याकांड . हरि ने निभायी थी लाइनर की भूमिका पूछताछ में खुलासा कांड के खुलासे के िलए एसएसपी ने गठित की थी टीम संदिग्ध बाइक सवारों की हुई थी पहचान हथियार की बरामदगी को छापेमारी कर रही पुिलस दरभंगा : गल्ला व्यवसायी को लूटने के क्रम में मो वसीहत ने गोली मारी थी. वहीं […]
पूछताछ में खुलासा
कांड के खुलासे के िलए एसएसपी ने गठित की थी टीम
संदिग्ध बाइक सवारों की हुई थी पहचान
हथियार की बरामदगी को छापेमारी कर रही पुिलस
दरभंगा : गल्ला व्यवसायी को लूटने के क्रम में मो वसीहत ने गोली मारी थी. वहीं घटना केा अंजाम देने के लिए हरि ने लाइनर की भूमिका निभायी थी. हरि शातिर अपराधी रमेश सहनी का रिश्तेदार है तथा बाजार समिति में मोटिया का काम करता है. रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी एएसपी दिलनवाज अहमद ने दी. उन्होंने बताया कि आठ अगस्त को घटना के बाद एसएसपी सत्यवीर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कांड के उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया. टीम ने घटनास्थल के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी को खंगाला तो कुछ संदिग्ध बाइक चालकों की पहचान हुई.
मन्नू की िगरफ्तारी को दिल्ली गयी थी टीम
सीसीटीवी फुटेज तथा वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर इस कांड में संलिप्त दो अपराधकर्मी रमेश सहनी तथा मन्नू सिंह की प्रारंभिक तौर पर संलिप्तता पायी गयी. दोनों सूबे से बाहर फरार हो गये थे. इसके बाद फेकला ओपी प्रभारी केसी भारती के नेतृत्व में मन्नू की गिरफ्तारी के लिए एक टीम दिल्ली भेजा गया. साथ ही रमेश को दबोचने के लिए पुअनि महादेव कामत के नेतृत्व में एक टीम देहरादून गयी. रमेश तो देहरादुन में पुलिस के हत्थे चढ़ गया लेकिन मन्नू दिल्ली लक्ष्मीनगर स्थित अपने चाचा के घर से फरार हो गया. वह वहां से दरभंगा पहुंच गया. इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चंदन उर्फ रौनक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में इसने अपनी कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य अभियुक्तों की
निशानदेही की. बाद में कांड में शामिल अन्य अभियुक्त बसीहत, हरि, इरशाद तथा ललित को भी दबोचने में कामयाब रही.
अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद
आठ अगस्त की घटना
आठ अगस्त को सरेशाम अपराधियों ने गल्ला व्यवासयी विनोद स्वाइका को गोली मारकर रुपये लूट लिया था. गंभीर हालत में व्यवसायी को पारस अस्पताल में भरती कराया गया. पांच दिन बाद 13 अगस्त को विनेाद की मौत हो गयी .घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया था. एक दिन व्यापारियों ने बंद भी किया था.
हथियार की तलाश में जाते पुलिस बल के साथ एएसपी.
शातिर अपराधी हैं सभी आरोपित
श्री अहमद ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त शातिर अपराधी है. पूर्व में भी डकैती, लूट तथा आर्म्स सप्लाई के कई मामले विभिन्न थाना में दर्ज है. रमेश कई डकैती, आर्म्स एक्ट,लूट आदि मामले में आरोपित रहा है. यह बाजार समिति में लेबरमेट का काम करता था. उन्होंने बताया कि वसीहत डकैती के कई मामले में जेल जा चुका है. 2001 में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला मोड़ के निकट लूट तथा सिपाही पर गोली चलाने के मामले में भी जेल जा चुका है.
वहीं मन्नू पूर्व में एक खाद व्यवसायी के यहां बहेड़ी में लूट की योजना बनाते रंगे हाथ पकड़ा गया था. इस मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद शिवाजीनगर के एक व्यवसायी से चार लाख रूपये लूटकांड का भी आरोपित है. एएसपी के अनुसार ललित हथियार सप्लायर है तथा बेला मोड़ के पास आर्म्स सप्लाय करते पकड़ा जा चुका है. उन्होंने बताया कि अन्य कांडों में इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है.
हथियार की नहीं हो सकी बरामदगी
पुलिस कांड का उद्भेदन करने में सफल रही. सात अभियुक्त भी दबोच लिये गये. इसके बाद भी हथियार की बरामदगी नहीं हो सकी. जिस हथियार से व्यवसायी को गोली मारी गयी थी वह पुलिस को हाथ नहीं लग सका. एएसपी के अनुसार बरामदगी को लेर प्रयास चल रहा है. गिरफ्तार अभियुक्तों में एक का कहना है कि व्यवसायी से 48 हजार रूपये लूटे गये थे. सभी ने बांटा था.
घटना के तीन दिन बाद थी एक और लूट की योजना
एक गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि इस कांड को अंजाम देने के तीन दिन बाद एक दूसरे जिले के व्यवसायी से लूट की योजना थी. उसका कहना था कि व्यापारी दूसरे जिले का था तथा पैसा लेकर दरभंगा व्यवसाय के सिलसिले में आता है. रमेश ने इसको लूटने की योजना बनायी थी. हालांकि पुलिसिया दबिश के कारण वह योजना को अंजाम नहीं दे सका और फरार हो गया.
प्रेसवार्ता के दौरान मिली हथियार की सूचना
प्रेसवार्ता के दौरान ही पुलिस को एक घर में हथियार की सूचना मिली. एएसपी ने तत्काल वहां टीम के साथ छापा भी मारा पर सूचना गलत निकली और कुछ बरामद नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement