दरभंगा : मर्ज बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की वाली कहावत दरभंगा शहर की यातायात व्यवस्था पर सटीक दिख रहा है. पिछले सप्ताह ने शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने, अतिक्रमण हटाने सहित शहर को समस्या विहीन बनाने के लिए जो पहल कीथी इससे शहरवासियोें में ऐसा लगने लगा था कि अब अच्छे दिन आयेंगे, लेकिन दो दिन के बाद ही अभियान के टांय टांय फिस्स हो जाने से स्थिति पुन: पूर्ववत हो गयी है. दो दिनों तक अतिक्रमण अभियान के तहत वीआपी रोड एवं लोहिया चौक से नाका छह तक जिन अतिक्रमण को हटाया गया था उनमें अधिकांश पुन: उसी स्थान पर काबिज हो गये हैं.
Advertisement
जाम से थमा शहर ट्रैफिक. मुख्य सड़क से गलियों तक जाम
दरभंगा : मर्ज बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की वाली कहावत दरभंगा शहर की यातायात व्यवस्था पर सटीक दिख रहा है. पिछले सप्ताह ने शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने, अतिक्रमण हटाने सहित शहर को समस्या विहीन बनाने के लिए जो पहल कीथी इससे शहरवासियोें में ऐसा लगने लगा था कि अब अच्छे […]
नहीं थी ट्रैफिक पुलिस: शनिवार को लोहिया चौक से मिर्जापुर जानेवाली सड़क में नाका छह से नाका पांच तक ऐसा जाम लगा कि घंटों लोग उसमें फंसे रहे. जाम से निकलने के लिए बाइक चालक एवं ऑटो चालकों ने ब्रांच सड़कों से निकलने का प्रयास किया. जिसके कारण अधिकांश गलियां भी जाम हो गयी. पीबीएम रोड से लेकर एलएन मिश्रा पथ तक जानेवाली पांच सड़कों की स्थिति यह थी किपैदल भी निकलना मुश्किल था.
सबसे बदत्तर स्थिति रहमगंज कल्वर्ट के निकट था. वहां चार कतारों में ऑटो व चार पहिया वाहन खड़ी थी. ट्रैफिक पुलिस नहीं थी. लोग तेज धूप में बिलबिला कर अपने वाहनों से निकलकर आसपास के बरामदे पर खड़े थे. कुछ देर बाद यही स्थिति मिर्जापुर चौक की होगयी. यह सिलसिला चार बजे तक जारी रहा. जाम में फंसे लोग प्रशासन के अभियान के एकाएक बंद हेाने के प्रति नाराजगी जता रहे थे. आखिर कब रुकेगा यह जाम का सिलसिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement