मोरवा : प्लान लाखों रुपये की मूर्तियों को लूटने का था, लेकिन अपराधियों का मंसूबा पूरा न हो सका और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. समय पर संसाधन उपलब्ध न होने से घटना को अंजाम देने में वक्त लगा और पुलिस ने सभी को धर दबोचा. पुलिस के समक्ष अपराधियों ने जो जुर्म कबूल […]
मोरवा : प्लान लाखों रुपये की मूर्तियों को लूटने का था, लेकिन अपराधियों का मंसूबा पूरा न हो सका और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. समय पर संसाधन उपलब्ध न होने से घटना को अंजाम देने में वक्त लगा और पुलिस ने सभी को धर दबोचा. पुलिस के समक्ष अपराधियों ने जो जुर्म कबूल किया है
, वह बेहद चौंकाने वाला है. हलई ओपी अध्यक्ष शिव कुमार पासवान ने बताया कि वैशाली पुलिस द्वारा पकड़े गये अपराधियों में हलई ओपी क्षेत्र के महमूदपुर निवासी शंकर रजक का बेटा विक्की भी शामिल है़ उसका मकसद अपने गिरोह के साथ खालिसपुर स्थित रामजानकी मंदिर में स्थापित अष्टधातु की मूर्तियों पर हाथ साफ करने का था. लेकिन समय पर आवश्यक मात्रा में आर्म्स उपलब्ध न होने से इसे अंजाम देने में थोड़ा विलंब हुआ और पुलिस के हत्थे चढ गया. वैसे अपराधियों ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
इस बाबत बुधवार को वैशाली पुलिस के कप्तान द्वारा प्रेस वार्ता के क्रम में बताया गया कि नौ अपराधियों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए एक एंबुलेंस का उपयोग करते थे. दिनभर एंबुलेंस छपरा के एक हाॅस्पिटल में काम करता और रात्रि में उसका उपयोग अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए करते थे. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के वक्त भी उसमें ऑक्सीजन का सिलिंडर और आवश्यक उपकरण मौजूद रहते थे और स्ट्रेचर पर मरीज के शक्ल में एक अपराधी लेटा रहता था, ताकि किसी को इस बात का शक न हो.
हलई पुलिस गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है, ताकि और घटनाओं का परदाफाश किया जा सके. घटना के बाद मठों और मंदिरों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है तथा इसके पुजारियों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.
गिरफ्तार अपराधियों में एक हलई ओपी का विक्की भी शामिल
वैशाली पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधियों ने किया खुलासा
दलित छात्रों की िपटाई पर सड़क से सदन तक हंगामा
विरोध. िवधानमंडल के दोनों सदन की कार्यवाही बाधित