बिहार बंद . पांच मिनट देर से रवाना हुई बिहार संपर्क क्रांति
Advertisement
माले ने रोकी ट्रेन, आठ नामजद
बिहार बंद . पांच मिनट देर से रवाना हुई बिहार संपर्क क्रांति प्रभात खबर टोली : ग्री घोटाला के पीछे राजनीतिक संरक्षकों को सूबे की सरकार द्वारा बचाने की कोशिश के खिलाफ भाकपा माले ने घूम-घूम कर बंद कराया. बिहार बंद के आह्वान के तहत जिला में कार्यकर्ताओं ने सड़क व रेल को निशाना बनाया. […]
प्रभात खबर टोली : ग्री घोटाला के पीछे राजनीतिक संरक्षकों को सूबे की सरकार द्वारा बचाने की कोशिश के खिलाफ भाकपा माले ने घूम-घूम कर बंद कराया. बिहार बंद के आह्वान के तहत जिला में कार्यकर्ताओं ने सड़क व रेल को निशाना बनाया. जगह-जगह रोड जाम किया. इस दौरान विभिन्न थानों की पुलिस ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, वहीं आरपीएफ ने आठ नामजद सहित दर्जनों अज्ञात कि विरुद्ध कांड अंकित किया.
बंद का िदखा आंशिक असर: सोमवार को माले के बंद का जिला मेंं आंशिक असर रहा. जब कार्यकर्ताओं का जत्था बाजार से गुजरा तो कुछ देर के लिए दुकानदारों ने शटर गिरा ली. बाजार में सामान्य आवाजाही रही. शैक्षिक संस्थानों पर भी मामूली असर दिखा. नई दिल्ली जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति को दरभंगा जंकशन पर कार्यकर्ताओं ने रोक दिया.
करीब 8.25 बजे झंडा-बैनर लेकर सभी पहुंचे. इंजन पर चढ़ गये. नारेबाजी करने लगे. आरपीएफ की पहल पर 8.40 बजे कार्यकर्ता हट गये. ट्रेन रवाना हो गयी. बता दें इस गाड़ी के रवाना होने का निर्धारित समय 8.35 है. लहेरियासराय स्टेशन पर भी माले कार्यकर्ताओं ने जयनगर से पटना जा रही कमला-गंगा फास्ट पैैसेंजर को रोकने की कोशिश की, लेकिन इंजन के ठीक बगल वाली बोगी में पुलिस बल के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश मुस्तैद थे. उन्होंने बंद समर्थकों को हटा दिया.
यहां हुए प्रदर्शन: लहेरियासराय स्टेशन पर माले नेता जमालुद्दीन, प्रिंस कर्ण, प्रवीण यादव, किशुन पासवान, दरभंगा जंकशन पर अशोक पासवान, कल्याण भारती, संदीप चौधरी, मयंक कुमार व आरएन शुक्ला, मनीगाछी स्टेशन पर भरत ठाकुर, दशरथ राम व सुजान के नेतृत्व में ट्रेन के समक्ष प्रदर्शन किया गया. एनएच 57 पर मब्बी में नेयाज अहमद, रोहित सिंह, अमित कुमार, रंजीत राम, पप्पू पासवान, सिमरी में सुरेंद्र पासवान व देवेंद्र चौधरी,
हनुमाननगर के विशनपुर चौक पर पप्पू पासवान, संतोष पासवान व ललन चौधरी, हायाघाट के आनंदपुर चौक पर विश्वनाथ पासवान, बहेड़ी महावीर चौक पर सत्यनारायण मुखिया व रामविलास मंडल, बेनीपुर के धरौड़ा में राम बहादुर दास, बिरौल खादी भंडार पर अशर्फी दास, बैद्यनाथ यादव, अलीनगर के दाथ चौक पर अवधेश सिंह, पकड़ी चौक पर शौकत अली, प्रभाकर झा एवं परमेश्वर यादव के नेतृत्व में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया.
इन पर हुई प्राथमिकी
ट्रेन का परिचालन बाधित करने के लिए आरपीएफ ने माले के आठ कार्यकर्ताओं को नामजद करते हुए कांड अंकित किया है. इसमें मयंक कुमार, रोहित सिंह, संदीप चौधरी, रंजीत राय, केशरी यादव, कल्याण भारती, अशोक पासवान व प्रिंस कर्ण का नाम शामिल है. इसके अतिरिक्त अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
यह थी मांग
टॉपर घोटाले के राजनीतिक संरक्षकों, शिक्षा नीति की विफलता, वित्तरहित शिक्षा नीति की वापसी सहित सभी मामलों की न्यायिक जांच आयोग गठित करने की मांग को लेकर माले ने बंद आहूत किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement