व्यवसायी हत्याकांड. नाम आया तो विधायक पर होगी कार्रवाई
Advertisement
कानून से ऊपर कोई नहीं
व्यवसायी हत्याकांड. नाम आया तो विधायक पर होगी कार्रवाई एसएसपी ने कहा- बेखौफ होकर पीड़ित करें शिकायत, होगी जांच चक्का गांव निवासी हीरा पासवान की 14 जून को कर दी गयी थी हत्या दरभंगा : कानून से बड़ा कोई नहीं है. चाहे वह विधायक ही क्याें न हों. अगर उनके खिलाफ कांड अंकित होता है […]
एसएसपी ने कहा- बेखौफ होकर पीड़ित करें शिकायत, होगी जांच
चक्का गांव निवासी हीरा पासवान की 14 जून को कर दी गयी थी हत्या
दरभंगा : कानून से बड़ा कोई नहीं है. चाहे वह विधायक ही क्याें न हों. अगर उनके खिलाफ कांड अंकित होता है या फिर उनकी संलिप्तता के प्रमाण मिलते हैं तो उनके विरुद्ध भी जांच की जायेगी. एसएसपी सत्यवीर सिंह ने गुरुवार को व्यवसायी हत्याकांड में दरभंगा ग्रामीण विधायक पर मृतक के पिता की ओर से लगाये गये आरोप के संदर्भ में कहा कि हम जिले में विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए हैं. किसी के साथ अन्याय या जुर्म न हो यह सुनिश्चित करने के लिए हैं. इसे तोड़नेवालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी, चाहे वह कोई क्यों न हो?
उल्लेखनीय है कि मब्बी ओपी क्षेत्र के चक्का गांव निवासी ज्ञानचंद पासवान के पुत्र हीरा पासवान की गत 14 जून को दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी. वह हार्डवेयर व्यवसाय करने के साथ ही प्राेपॉर्टी डीलिंग का काम भी करता था. अपराधियों ने घर से बुलाकर उसको गोली मार दी थी, जिसमें उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद मृतक के पिता ने उस दिन अपने बेटे की हत्या एक वरिष्ठ नेता के इशारे पर किये जाने की बात पुलिस को बतायी. कांड भी कुछ ऐसा ही दर्ज कराया. इसके अगले दिन 15 जून को ज्ञानचंद ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे बेटे की हत्या दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र के विधायक ललित यादव के ईशारे पर की गयी है. पुलिस को यह नाम हमने बताया, लेकिन पुलिस ने दबाव देकर नाम नहीं डालने दिया. पुलिस पर विधायक के दबाव में काम करने का आरोप लगाया.
एसएसपी ने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक किसी भी नेता या किसी व्यक्ति का नाम पुलिस को नहीं दी गयी है. अगर उन्हें आशंका है तो वे आयें और नामजद करायें. पुलिस किसी के भी दबाव में काम नहीं कर रही. अनुसंधान में जिस किसी भी की भूमिका होगी, उसे बख्शा नहीं जायेगा.
नामजदों के खिलाफ वारंट निर्गत: उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में जुटी हुई है. नामजद दोनों अभियुक्तों छोटू झा व संजीव कुमार सिं के विरुद्ध न्यायालय से वारंट ईश्यू हो चुका है. गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही कुर्की-जब्ती के लिए न्यायालय से आदेश लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement