दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के महेशपट्टी मुहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें एक महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. घायलावस्था में उन्हें डीएमसीएच मंे भर्ती क राया गया. महिला अजय कुमार की पत्नी अर्चना कुमारी बतायी जाती है. उनका कहना है कि जमीनी विवाद के चलते पड़ोस के रहनेवाले उनके ससुर के सौतेले भाई राजकुमार सहित सुशील कुमार,
लक्ष्मी मोची एवं चार पांच लोग उनके घर में घुस गये. मारपीट की, साथ ही मंगलसूत्र एवं घर में रखा 38 हजार रुपया छीनकर ले गये. उसका कहना है कि घटना के दौरान घर में मौजूद उनके भैंसूर रंजित कुमार के साथ भी मारपीट की गयी. समाचार पे्रषण तक मामला दर्ज होने की सूचना नहीं मिल सकी थी. हालांकि बेंता ओपी ने पीडि़ता का बयान ले लिया.