झंझारपुर : अरड़ियासंग्राम के समीप एनएच पर खड़े आम से लदे ट्रक से शनिवार की अहले सुबह एक बस की भीषण टक्कर हो गयी. इससे बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, एक दर्जन लोग घायल हो गये. मृतकों में एक की पहचान कोदाय सराय हाजीपुर निवासी स्व. राम नारायण शर्मा के 50 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार शर्मा व दूसरा गंडावन मशरक छपरा निवासी मो. जहील के पुत्र मो हासिम के रूप में की गयी है.
Advertisement
ट्रक से टकरायी बस, तीन की मौत
झंझारपुर : अरड़ियासंग्राम के समीप एनएच पर खड़े आम से लदे ट्रक से शनिवार की अहले सुबह एक बस की भीषण टक्कर हो गयी. इससे बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, एक दर्जन लोग घायल हो गये. मृतकों में एक की पहचान कोदाय सराय हाजीपुर निवासी स्व. राम […]
ट्रक से टकरायी…
वहीं, तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. माना जा रहा है कि तीसरा मृतक बस का खलासी था.
जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी बस पटना से पूर्णिया जा रही थी. सुबह करीब तीन बजे अरड़ियासंग्राम के पास सड़क किनारे खड़े आम से लदे एक ट्रक से टकरा गयी. बस के तेज गति में होने के कारण चालक बस रोकने में असफल रहा. टक्कर इतना जबरदस्त था कि बस का अगला भाग ट्रक में घुस गया.
इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दर्जन भर यात्री घायल हो गये. टक्कर की आवाज सुन कर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे व शीशा तोड़ कर घायलों को बस से बाहर निकाला. बाद में घटना की जानकारी अरड़िया संग्राम ओपी व झंझारपुर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर झंझारपुर थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल, ओपी थानाध्यक्ष कृष्णकांत मंडल दल-बल के साथ मौके पर पहुंच शव अपने कब्जे में ले लिया और घायलों को इलाज के लिये झंझारपुर पीएचसी भेजा. वहां से सभी को मधुबनी व दरभंगा रेफर कर दिया गया.
बस व ट्रक के चालक भागने में सफल रहे.
घटना में एक दर्जन यात्री घायल, मधुबनी व दरभंगा किया गया रेफर
मृतकों में एक हाजीपुर व दूसरा छपरा का, तीसरे की पहचान नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement