दरभंगाः प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किन्नी के जनता दरबार में शुक्रवार को 14 मामलों की सुनवाई हुई. आवेदनकत्र्ता की शिकायत पर आयुक्त ने आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र निवासी अमरनाथ कुमार ने सरपंच के पति द्वारा रंगदारी करने का आरोप लगाते हुए उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
आयुक्त ने संबंधित जिला के एसपी को जांचकर कार्रवाई का निर्देश दिया है. बिटौल थाना क्षेत्र के अरजा उसरी निवासी रामनाथ मिश्र ने आयुक्त को आवेदन देकर एम्स (दिल्ली) में इलाज कराने के लिये लाल कार्ड बनवाने का अनुरोध किया. मामले में आयुक्त ने संबंधित एसडीओ को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. आयुक्त के जनता दरबार में मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने बहेड़ी प्रखंड के ठाठोपुर में कैंसर पीड़ित परिवारों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने की मांग की. आयुक्त ने इस मामले में सिविल सर्जन से मामले की जांच कर यथोचित कार्रवाई का आदेश दिया.
वहीं जाले थाना क्षेत्र के मुरैठा निवासी रणधीर मिश्र ने आयुक्त को आवेदन देकर कहा कि डीडीसी के निर्देश पर आठ माह बाद भी मुरैठा पंचायत के अभिकत्र्ता एवं अन्य के विरुद्ध बीडीओ प्राथमिकी दर्ज नहीं करा सके हैं. दूसरी ओर समस्तीपुर जिला के प्रखंड मुसापुर कचहरी के सरपंच बेबी साह ने आयुक्त को आवेदन देकर उनके न्यायालय के पारित आदेश का अनुपालन नहीं कराये जाने की शिकायत की है. इसके अतिरिक्त आये मामलों पर भी सुनवाई करते हुए आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया गया.