दरभंगा : दरभंगा नगर निकाय के चुनाव में पंचायत की तरह आरक्षण का चक्रानुक्रम (रोटेशन) बदल जायेगा. वर्तमान में आरक्षण का जो स्वरूप है, वह 2017 के चुनाव में बदल जायेगा. जिससे अगले चुनाव में वार्डों का समीकरण का बदलना तय है. शहरी निकाय चुनाव के पहले परिसीमन में भी बदलाव हो सकता है. 2011 के जनगणना को मानक मान नये सिरे से परिसीमन किया जायेगा, जिससे एक वार्ड बढ़ेगा. नगरपालिका अधिनियम की धारा 13 के तहत उक्त कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
वार्डों के आरक्षण रोस्टर में होगा बदलाव
दरभंगा : दरभंगा नगर निकाय के चुनाव में पंचायत की तरह आरक्षण का चक्रानुक्रम (रोटेशन) बदल जायेगा. वर्तमान में आरक्षण का जो स्वरूप है, वह 2017 के चुनाव में बदल जायेगा. जिससे अगले चुनाव में वार्डों का समीकरण का बदलना तय है. शहरी निकाय चुनाव के पहले परिसीमन में भी बदलाव हो सकता है. 2011 […]
अब ऐसे बढ़ेंगे एक वार्ड
वर्ष 2011 की जनगणना में जनसंख्या 2,94,116 बताया गया. आगामी 2017 में होने वाले नगर निकाय के चुनाव में वर्ष 2011 की जनगणना को मानक मान नगर निगम क्षेत्र में नये सिरे से परिसीमन किया जायेगा. जिसमें एक वार्ड की वृद्धि होगी. इसके बाद कुल वार्डों की संख्या 49 हो जायेंगे. नगरपालिका अधिनियम की धारा 13 के अनुसार वार्ड निर्धारण में दो से पांच लाख की जनसंख्या पर न्यूनतम 45 वार्ड व दो लाख के ऊपर 25 हजार की आबादी पर एक वार्ड का निर्धारण होना है. इसमें अधिकतम वार्डों की संख्या 57 निर्धारित की गयी है. नये परिसीमन में 2011 की जनसंख्या 2,94,116 को मानक मान एक वार्ड की वृद्धि हो जायेगी और संख्या बढ़
कर 49 हो जायेगा.
पूर्व में ऐसी थी वार्डों की स्थिति
वर्ष 1951 में शहर की जनसंख्या 84,816 थी. 1951 में हुए नगरपालिका चुनाव में 32 वार्ड बनाये गये. वर्ष 1981 की जनगणना में शहर की जनसंख्या 1,76,301 था. इस जनसंख्या को मानक मान वर्ष 1983 में 37 वार्ड बनाये गये. वर्ष 2001 की जनगणना में शहर की जनसंख्या 2, 67,348 थी. इस मानक के आलोक में वर्ष 2007 में वार्डों की संख्या बढ़ाकर 48 कर दी गयी.
शहर का सबसे बड़ा व सबसे छोटा वार्ड
शहर में कुल जनसंख्या 2,67,348 में जो 48 वार्डों का निर्धारण किया गया है. उनमें वर्तमान में सबसे बड़ा वार्ड आठ है. वार्ड आठ की आबादी 6677 है. वहीं वार्ड नंबर 19 सबसे छोटा वार्ड है, जिसकी जनसंख्या 4575 है. जानकारी के अनुसार 2001 की जनगणना के आधार पर कुल 2,67,348 की आबादी में सामान्य वर्ग के 2,38,872, अनुसूचित जाति के 28210 तथा अनुसूचित जनजाति के 266 लोग हैं. अब 2011 की जनसंख्या के आधार पर नये सिरे से आरक्षण रोस्टर को मानक मान नये परिसीमन के बाद सभी वार्डों में समीकरण बदल जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement