दरभंगा : दरभंगा से कटिहार जा रही 55524 सवारी गाड़ी में मंगलवार अहले सुबह अपराधियों ने चाकू की नोक पर यात्रियों के साथ लूटपाट की. इस दौरान तीन यात्रियों को चाकू घाेंप कर जख्मी कर दिया. घायलों का इलाज डीएमसीएच में कराया गया. घटना दरभंगा जंकशन से गाड़ी खुलने के साथ ही हुई. लूट के […]
दरभंगा : दरभंगा से कटिहार जा रही 55524 सवारी गाड़ी में मंगलवार अहले सुबह अपराधियों ने चाकू की नोक पर यात्रियों के साथ लूटपाट की. इस दौरान तीन यात्रियों को चाकू घाेंप कर जख्मी कर दिया. घायलों का इलाज डीएमसीएच में कराया गया. घटना दरभंगा जंकशन से गाड़ी खुलने के साथ ही हुई.
लूट के बाद दोनार गुमटी के पास ट्रेन का वैक्यूम खोलकर सभी अपराधी उतर गये. मामले में पीड़ित जहानाबाद के अर्जुन चौधरी के पुत्र शत्रुघ्न कुमार चौधरी के बयान पर जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जीआरपी की डीएसपी स्मिता सुमन दोपहर बाद थाने पहुंची व मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के अनुसार, जंकशन से अहले सुबह 3.15 बजे जैसे ही गाड़ी खुली, कि दो की संख्या में अपराधी बोगी में चढ़ गये और गेट बंद कर दिया. पहले ही कंपार्टमेंट में बैठे शत्रुघ्न पर चाकू तान एक हजार नकद व मोबाइल लूट लिया. मोबाइल देने में आनाकानी करने पर उसके पैर पर चाकू से वार कर दिया. इसके आगे की बोगी में बैठे मधुबनी के फुलपरास निवासी सदावख्त मंसूरी के पुत्र परवेज आलम से 950 रुपये लूट लिये. इनके भी बांये पैर पर चाकू
दरभंगा-कटिहार पैसेंजन
से वार कर दिया. इसके बाद आगे के कंपार्टमेंट में परिवार के साथ सोये दरभंगा के सकतपुर निवासी जीवछ ठाकुर के पुत्र संजीव कुमार से लूट की कोशिश की. शोर होने पर उसकी पत्नी जग गयी और एक अपराधी को पकड़ लिया. इसके बाद उसके दूसरे साथी ने ट्रेन की चेन खींच दी और महिला की पकड़ से अपने साथी को छुड़ा कर उतर गया. संजीव के भी बांये पैर पर ही वार किया. सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह व आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश पहुंचे और घायलों को डीएमसीएच पहुंचाया. डीएसपी ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है. संदेह के आधार पर छापेमारी शुरू हो रही है.
दरभंगा से कटिहार जा रही सवारी गाड़ी में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
दरभंगा से गाड़ी खुलते ही शुरू कर दी लूटपाट
चाकू से हमले में तीन यात्री घायल, डीएमसीएच में कराया गया इलाज