21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बार फिर नहीं हो सका नीकू का उद्घाटन

दरभंगा : डीएमसीएच के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष(नीकू) का उद्घाटन गुरुवार को तय था. यह उद्घाटन आयुक्त आरके खंडेलवाल को साढ़े ग्यारह बजे करना था. लेकिन आयुक्त को नीकू के खामियों की सूचना बीती रात ही मिल चुकी थी. खामियों में दर्शाया गया था कि नीकू में न तो एसी लगे हैं और न […]

दरभंगा : डीएमसीएच के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष(नीकू) का उद्घाटन गुरुवार को तय था. यह उद्घाटन आयुक्त आरके खंडेलवाल को साढ़े ग्यारह बजे करना था. लेकिन आयुक्त को नीकू के खामियों की सूचना बीती रात ही मिल चुकी थी. खामियों में दर्शाया गया था कि नीकू में न तो एसी लगे हैं और न ही गैस पाइप लाइन. इसको लेकर आयुक्त ने आज सुबह डीएमसीएच प्रशासन को 25 मई तक नीकू में पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है. इसके बाद ही नीकू का उद्घाटन होगा. यह फरमान सुनकर उद्घाटन की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गयी.

तीसरी बार टला नीकू का उद्घाटन
नीकू के भवन का निर्माण 16 मार्च से पूर्व ही होना तय था ताकि इस नये भवन का उद्घाटन 16 मार्च को हो जाये. लेकिन तत्कालीन डीएम बाला मुरूगन डी के निरीक्षण में भवन निर्माण में कई खामियां उजागर हुई थी. इसको लेकर तय 16 मार्च को भी उद्घाटन टल गया था. इसके बाद उद्घाटन की चर्चा सीएम से 4 मई को कराने की थी.
उस दिन भी सभी तैयारियां पूरी हो गयी थी. अब और तब होते-होते दो घंटे बीत गये लेकिन इस नीकू का उद्घाटन नहीं हो पाया. इसको लेकर डीएमसीएच में घमासान मच गया था. इसके बाद अस्पताल अधीक्षक की ओर से आज भी उद्घाटन की सूचना एचओडी को दी गयी थी और उद्घाटन टल गया.
खामियों की वजह से नहीं किया गया उद्घाटन
नीकू में पुख्ता इंतजाम 25 मई तक करने का आयुक्त ने दिया निर्देश
एक करोड़ से बना है नीकू वार्ड
उत्तर बिहार का यह पहला चिकित्सा संस्थान है जहां अत्याधुनिक उपचार सामग्री से लैस नीकू का निर्माण करीब एक करोड़ की लागत से हुआ है. इस वार्ड के लिए अलग से स्टाफ-नर्स,तकनीशियन समेत अन्य जरूरी सामग्री की व्यवस्था की गयी है.
कहते हैं एचओडी
एचओडी डॉ केएन मिश्रा ने बताया कि गैस पाइप लाइन एवं एसी लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यह लगने के बाद फिर उद्घाटन की तिथि तय की जायेगी.
कैसी थी तैयारियां
उद्घाटन को लेकर नीकू के मेन गेट एवं बाहरी गेट फूलों से लदे थे. अतिथियों को माला पहनाने और सम्मानित करने के सभी सामग्री आ चुके थे. 20 बेड का नीकू के बेड भी सज चुके थे. जलापूर्ति, उपचार सामग्री एवं कर्मियों का पुख्ता इंतजाम हो चुका था. उद्घाटन नहीं होने की सूचना पाकर सभी मायूस हो गये. काश, यह उद्घाटन हो जाता तो मरीजों का कल्याण होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें