24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहं के टकराव से स्थायी समिति की बैठक स्थगित

दरभंगा : नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने गुरुवार को बैठक स्थगित कर दी. सभी सदस्यों की शिकायत थी कि इससे पूर्व तीन बार अपरिहार्य कारण बताकर उनलोगों की बिना सहमति से बैठक स्थगित कर दी गयी है. ऐसी स्थिति में आज की बैठक भी स्थगित रखा जाय. अब अगली बैठक 20 […]

दरभंगा : नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने गुरुवार को बैठक स्थगित कर दी. सभी सदस्यों की शिकायत थी कि इससे पूर्व तीन बार अपरिहार्य कारण बताकर उनलोगों की बिना सहमति से बैठक स्थगित कर दी गयी है. ऐसी स्थिति में आज की बैठक भी स्थगित रखा जाय. अब अगली बैठक 20 मई को होगी. ज्ञात हो कि सशक्त स्थायी समिति की बैठक के लिए इससे पूर्व 22 अप्रैल, 30 अप्रैल, 7 मई और 12 मई को तिथि निर्धारित की गयी थी.

बैठक शुरू होते ही सशक्त स्थायी समिति के सदस्य रीता सिंह ने अध्यक्षता कर रहे मेयर गौड़ी पासवान से कहा कि इससे पूर्व की तीन तिथि स्थगित कर आपने 12 मई की तिथि निर्धारित की. इसीलिए आज हम सभी सदस्य इस बैठक को स्थगित कर अगली तिथि 20 मई को निर्धारित करते हैं. अब भविष्य में स्थायी समिति की बैठक की तिथि सभी सदस्यों की सहमति से निर्धारित की जायेगी बैठक शुरू होने पर डिप्टी मेयर बदरूज्जमा खां बॉबी आये.

उन्होंने सदस्यों को बैठक चलने देने का अनुरोध किया लेकिन सदस्यों की एकजुटता को देख उन्होंने भी सुर बदल लिया ओर मेयर से कहा कि बैठक स्थगित करने से पूर्व आपको सदस्यों की राय लेनी चाहिए. फिर भी सदस्यों की भावना का सम्मान करते हुए आज

बैठक स्थगित किया जाय.
स्थायी समिति के सभी सदस्यों ने लिया निर्णय
इससे पूर्व भी तीन बार बढ़ी थी तिथि
पेय जलापूर्ति संकट था बैठक का एजेंडा
शहर के 90 फीसदी से अधिक लोग वर्तमान में जलसंकट से जूझ रहे हैं. शहरी जलापूर्ति योजना को शुरू करने के लिए नगर निगम प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन ने पीएचइडी एवं उसके अभिकर्ता मेसर्स किर्लोस्कर एंड ब्रदर्स को इस योजना को शुरू करने के लिए जितनी तिथि निर्धारित की, वह सभी नाकाम रहा. उसी मुद्दे पर आज सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुलायी गयी थी. लेकिन स्थायी समिति के सदस्यों ने अपने अहं को प्राथमिकता दे
शहर हित के इस महत्वपूर्ण समस्या को नजरअंदाज कर दिया. डंपिंग ग्राउंड के अभाव में निगम के ट्रैक्टर और जेसीबी चालकों ने आज से कचरा उठाव बंद कर दिया है. इस समस्या को ले भी सशक्त स्थायी समिति से कोई निदान की उम्मीद थी, लेकिन बैठक स्थगित कर पुन: एक सप्ताह के लिए स्थायी समिति के सदस्यों ने शहर को सूरतेहाल पर छोड़ दिया है. इस बाबत पूछे जाने पर मेयर गौड़ी पासवान ने बताया कि पार्षदों की भावना का सम्मान करते हुए अगली तिथि 20 मई को निर्धारित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें