दरभंगा : शांति कुटीर के सात महिलाओं को बुधवार को डीएमसीएच में भरती कराया गया है. इस संस्था के अबतक विषाक्त भोजन के मामले में दो दर्जन महिलाओं को यहां भरती कराया जा चुका है. यह भरती का सिलसिला लगातार जारी रहने से संस्था की महिलाओं में हड़कंप मच गया है. सात महिलाओं को आज यूनिट इंचार्ज डा. केके सिंह की यूनिट में भरती कराया गया है. डाक्टरों ने सबों को खतरे से बाहर बताया है.
जानकारी के अनुसार अबतक भरती हुए सभी मरीजों के स्टूल, कल्चर समेत अन्य जांच कराने की सलाह दी गयी है. जांच रिपोर्ट के बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि इस फूड प्वाइजनिंग का कारण संक्रमण है या कोई खाद्य पदार्थ. हालांकि फूड इंस्पेक्टर ने 10 मई को कई खाद्य-पदार्थ के नमूने ले लिये हैं. इसे जांच के लिए कोलकाता के लेबोरेटरी में भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का पटाक्षेप होगा. डाक्टरों ने बताया कि सीसीडब्ल्यू में सभी मरीजों को स्लाइन एवं अन्य दवा दी जा रही है. सबों को डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
मालूम हो कि मब्बी ओपी स्थित शांति कुटीर संस्था में बेसहारा महिलाओं को रखा जाता है. जहां ऐसी महिलाओं को भोजन एवं आवास की व्यवस्था दी जाती है. इसी क्रम में महिलाओं को अन्य दिनों की तरह आठ मई को भी भोजन दिया गया था, जिसमें 53 महिलाएं भोजन की थी. लेकिन इसमें से छह महिलाओं को गंभीर हालत में डीएमसीएच में भरती कराया गया था. इसके बाद तीन महिलाओं को नौ मई को, आठ महिलाओं को 10 मई को भरती कराया गया था.