सीएम का कार्यक्रम. कलाकारों ने शराबबंदी को लेकर दिया सूबे की सरकार का संदेश
Advertisement
फूटते किरणवां सैंया गेलै भट्ठी खाना में
सीएम का कार्यक्रम. कलाकारों ने शराबबंदी को लेकर दिया सूबे की सरकार का संदेश दरभंगा : जीविका की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने शिक्षा विभाग की ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी. डीएमसी ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर कलाकारों ने शराब बंदी को […]
दरभंगा : जीविका की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने शिक्षा विभाग की ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी. डीएमसी ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर कलाकारों ने शराब बंदी को लेकर सरकार का संदेश दिया. शराब छोड़ने में हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार की ओर से की गयी व्यवस्था की जानकारी देते हुए नशा मुक्ति केंद्र का सहायोग लेने का संदेश दिया.
नाटक में महिला कलाकार ने अपने पति के शराब की लत से बीमार होने पर नशामुक्ति केंद्र के बारे में बताया. ग्रामीणों की मदद से उसे केंद्र पर भर्ती कराने पर मिलने वाले सहयोग के बावत जानकारी दी. वहीं गायन के माध्यम से भी शराब के दुष्परिणाम को बताया. ‘देख की बियहला बाबूजी कोठी व गाड़ी में, फूटते किरणवां गेलै सैंया भट्ठी खाना में, कु छ दिन बाद गेलै हो शमशान’ पंक्ति से शराबी परिवार के मुखियावाले परिवार की दशा को रखा.
सफलता की नित्य नयी सीढ़ी चढ़ रही जीविका : दरभंगा. डीएमसी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद चौधरी ने आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि 2007 से जीविका की यात्रा आरंभ हुई थी. महिलाओं को सशक्त करने के लिये इसका गठन किया गया.
राज्य के 57 लाख अब तक इस योजना से जुड़ चुके हैं. वहीं लगभग 250 करोड़ से अधिक की इसकी आय है. दरभंगा प्रमंडल का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 58 हजार 200 जीविका के स्वयं समूह इस क्षेत्र में बन चुके हैं. 67 करोड़ से ज्यादा अपनी बचत कर चुके हैं. मौके पर जीविका की ओर से मनीगाछी की रामपरी देवी, राजनगर मधुबनी की पुनीता देवी व दरभंगा सदर की मुरिया निवासी पिंकी देवी ने शराब को लेकर जूझने के अपने अनुभव का बांटा और इस पर पाबंदी लगाने के लिये मुख्यमंत्री को बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement