दरभंगा : भाजपा जिला इकाई की ओर से अग्निपीडि़तों के लिए न्याय की मांग को लेकर आगामी 4 मई को कर्पूरी चौक पर धरना दिया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर पूर्व विधायक अशोक कुमार यादव के बंगाली टोला स्थित निवास पर सोमवार को बैठक आयोजित की गयी. जिला उपाध्यक्ष डा. रंगनाथ ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अग्निपीडि़तों के लिए पुनर्वास, इंदिरा आवास, पशु एवं फसल मुआवजा, ऋण माफ, पानी की सुविधा मुहैया कराने आदि की मांग राज्य सरकार से की गयी.
मौके पर श्री यादव ने कहा कि हनुमाननगर के अग्निपीडि़तों को राहत चलाने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. मौके पर भाजपा नेता सुजित मल्लिक, अशोक नायक, अमलेश झा, संजीव साह, मनीष जायसवाल, आदित्य नारायण चौधरी, रामशंकर ठाकुर, विनय दास, मुरारी मोहन झा, बालेंदु झा, शिवशंकर झा, अमलेश कुमार झा आदि उपस्थित थे.