24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंच के दो व वार्ड सदस्य के एक नामांकन पत्र रद्द

पंच के दो व वार्ड सदस्य के एक नामांकन पत्र रद्द176 में 112 पंच हुए निर्विरोध निर्वाचित 31 वार्ड सदस्य भी होंगे निर्विरोध निर्वाचित अलीनगर : संवीक्षा के तीसरे दिन गुरु वार को ग्राम कचहरी के पंच तथा वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशी के नामांकन पत्र की संवीक्षा प्रखंड कार्यालय में हुई. इसमें पंच पद […]

पंच के दो व वार्ड सदस्य के एक नामांकन पत्र रद्द176 में 112 पंच हुए निर्विरोध निर्वाचित 31 वार्ड सदस्य भी होंगे निर्विरोध निर्वाचित अलीनगर : संवीक्षा के तीसरे दिन गुरु वार को ग्राम कचहरी के पंच तथा वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशी के नामांकन पत्र की संवीक्षा प्रखंड कार्यालय में हुई. इसमें पंच पद के दो तथा वार्ड सदस्य पद के केवल एक नामांकन रद किये गये. 176 पंच के पदों में 112 निर्विरोध ही माने जायेंगे क्योंकि मात्र एक ही नामांकन हुए हैं. वैसे इस पद के लिये कुल 208 नामांकन हुए थे. जिनमें मोतीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 से मिनेती देवी का नामांकन व हरिसंहपुर वार्ड संख्या आठ से रामपरी देवी का नामांकन आरक्षण रोस्टर से भिन्न होने के कारण रद्द कर दिया गया. प्रखंड के 18 वार्डों से पंच पद के लिये नामांकन नहीं होने के कारण उक्त पद रिक्त रह जायेगा. प्रखण्ड के 176 वार्डों के लिये कुल 397 नामांकन हुए थे जिनमें से मोतीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 8 से अतिपिछड़ा सीट पर कमल नारायण झा ने नामांकन कर दिया था जो रद्द कर दिया गया है. प्रखण्ड के कुल 11 पंचायतों में से मोहिउद्दीनपुर पकड़ी तथा हरिसंहपुर पंचायत ही ऐसा पंचायत है जहां सभी वार्ड सदस्यों के पदों पर चुनाव होना है जबकि अन्य पंचायतो में 2 से लेकर पांच वार्ड ऐसे हैं जहां से वार्ड सदस्य पद के केवल एक एक उम्मीदवार ही मैदान में हैं ऐसे कुल 31 उम्मीदवार हैं जिन्हें बिना मुकाबला वार्ड सदस्य बनना तय माना गया है. कुल 145 वार्डों में वार्ड सदस्यों के पदों पर भी चुनाव होने की संभावना है. वैसे नाम वापसी की तिथि नौ अप्रैल है जिसमें कुछ नाम तो वापस हो ही सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें