28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य निषेध. तीन दिनों से नहीं मिल रही शराब

भाई कहां ‘मिलेगा’ कुछ इशारा कीजिये तीन दिन बीते हैं, लेकिन इसी में नशा के जाल में पूरी तरह जकड़े लोगों की बेचैनी चरम पर पहुंच गयी है. लोग शराब की तलाश में लगे हैं. दरभंगा : ओ भाई साहब परेशान हैं. कहीं भी नहीं मिल रहा. कहां मिलेगा, कुछ ईशारा भी तो कीजिये.’ यह […]

भाई कहां ‘मिलेगा’ कुछ इशारा कीजिये

तीन दिन बीते हैं, लेकिन इसी में नशा के जाल में पूरी तरह जकड़े लोगों की बेचैनी चरम पर पहुंच गयी है. लोग शराब की तलाश में लगे हैं.
दरभंगा : ओ भाई साहब परेशान हैं. कहीं भी नहीं मिल रहा. कहां मिलेगा, कुछ ईशारा भी तो कीजिये.’ यह बात मोबाइल पर एक सभ्रांत व्यक्ति ने अपने मित्र से कहा. शराब के आदी हो चुके ये साहब शराब का ही ईशारा करने की बात कह रहे थे. यह सिर्फ इनकी ही कहानी नहीं है, बल्कि नशे की गिरफ्त में आ चुके प्राय: सभी लोग कमोबेश इसी परेशानी से जूझ रहे हैं. सरकार की शराबबंदी के पीछे के उद्देश्य से ऐसे लोगों को लगता है कोई मतलब नहीं है.
इन्हें किसी भी हाल में शराब चाहिये. हालांकि प्रशासनिक सख्ती अगर इसी तरह रही तो सफलता के काफी करीब यह जिला पहुंच जायेगा. बस, सख्ती बरकरार रखनी होगी कारण आदी अब नशा के लिये दूसरे रास्ते तलाशने में जुट गये हैं.
भांग-गांजा से चला रहे काम
कई नशेडि़यों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नशा के आदी रहने के कारण भांग व गांजा से काम चला रहे हैं, लेकिन शराब बंद होने से इसके भाव में भी बढ़ोत्तरी हो गयी है. दूसरी तरफ भांग, गांजा के धंधे में लिप्त कई दुकानदारों ने नीतीश सरकार को धन्यवाद दिया है. कहा कि अगर शराब बंद नहीं होता तो ऐसी बिक्री शायाद नहीं होती. ये तो नशापान करने वाले व भांग-गांंजा बिक्री करने वालों का विचार है, लेकिन अगर यही हाल बना रहा तो युवकों को नशा पूर्णरूपेण अपने आगोश में ले लेगा. समय रहते इन दुकानों पर भी नकेल कसने की जरूरत है.
स्कूली छात्रों को रखना होगा दूर
भांग व गांजा का उपयोग आज की तिथियों में सबसे ज्यादा स्कूली छात्र ही कर रहे हैं. ऐसी स्थिती में घर के अभिभावकों व समाज के समृद्ध लोगों को आगे आना होगा. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को भी ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें