27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट के चार मामले दर्ज, 28 को बनाया गया अभियुक्त

जाले : थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में होली के दौरान हुई मारपीट को लेकर चार मामले दर्ज किये गये हैं़ इसमें काजी-बहेड़ा पंचायत की मुखिया गंगा कुमारी के लिखित आवेदन पर अमर साह के पुत्र मुकेश साह, नन्दलाल साह के पुत्र दीपक कुमार साह एवं रौशन कुमार साह तथा लालबाबू साह के पुत्र विशुनदेव […]

जाले : थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में होली के दौरान हुई मारपीट को लेकर चार मामले दर्ज किये गये हैं़ इसमें काजी-बहेड़ा पंचायत की मुखिया गंगा कुमारी के लिखित आवेदन पर अमर साह के पुत्र मुकेश साह, नन्दलाल साह के पुत्र दीपक कुमार साह एवं रौशन कुमार साह तथा लालबाबू साह के पुत्र विशुनदेव साह के उपर उनके आवास में असलाहा, तलवार एवं लाठी-डंडे एवं रॉड के साथ घुसकर मारपीट करने तथा उस दौरान उनके सक्रिय कार्यकर्त्ता सुशील साह का सिर पर वार करने तथा पति महेश प्रसाद के हाथ की हड्डी तोड़ने का आरोप लगायी है़

थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने 23 मार्च को कांड दर्ज कर कार्रवाई में जुट गये हैं़ वहीं दूसरी ओर काजी-बहेड़ा पंचायत के नगरडीह गांव निवासी नन्दलाल साह की पत्नी लीला देवी ने महेश साह, सुधीर साह, सुशील साह, महिन्द्र साह एवं रामाश्रय साह द्वारा उनके दोनो पुत्र दीपक कुमार एवं रौशन कुमार को महेश प्रसाद अपने घर के पास रोक कर गाली-ग्लौज करने तथा सोने का चेन छिनतई का आरोप लगायी है़ पीडि़ता के बयान पर कांड दर्ज की गयी है़ वहीं कमलपुर गांव के ममता देवी पति प्रभात शेखर प्रसाद ने अपने ही गांव के सकलदेव चौधरी पिता स्व़ रामदेव चौधरी सहित अन्य सात पर घर में घुसकर मार-पीट व गाली ग्लौज करने का आरोप लगाया है़ पीडि़त के बयान पर प्राथिमिकि दर्ज की गयी है़ वहीं लतराहा में हुए मार-पीट को लेकर रामवरण सहनी पिता स्व़ रामसेवक सहनी ने अपने ही गांव के अजय सहनी पिता रामवृक्ष सहनी, उभेद सहनी पिता रामवृक्ष सहनी सहित अन्य बारह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें