दरभंगा : पैसे की लेन-देन के विवाद में हुई मारपीट के बाद गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को रानीपुर गांववासियों का गुस्सा भड़क गया. सभी सड़क पर उतर आये. बेला मोड़ पर रोड जाम कर दिया. पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. सूचना पर पहुंची विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर जाम समाप्त कराया. इस बीच वाहन इस जाम में फंसे रहे.
Advertisement
मोहल्लेवासियों ने किया गिरफ्तारी का विरोध
दरभंगा : पैसे की लेन-देन के विवाद में हुई मारपीट के बाद गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को रानीपुर गांववासियों का गुस्सा भड़क गया. सभी सड़क पर उतर आये. बेला मोड़ पर रोड जाम कर दिया. पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. सूचना पर पहुंची विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने उचित […]
राजकुमारगंज निवासी बीमा एजेंट शिव प्रसाद यादव ने रानीपुर के गजानंद यादव से दो लाख रुपये लिये थे. महीनों बीत जाने के बाद भी जब पैसा वापस नहीं किया तो गत 16 मार्च को दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी. बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गयी. बताया जाता है कि गजानंद यादव के समर्थक राजकुमारगंज पहुंचकर बीमा एजेंट के साथ मारपीट करने लगे. इधर से भी मुहल्ला के लोग एकजुट हो गये.
दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. गजानंद यादव के साथ आये प्रशांत कुमार, प्रेमचंद्र यादव तथा विकास मंडल इसमें जख्मी हो गये. पुलिस ने बीमा एजेंट के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इसी गिरफ्तारी से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे.
ग्रामीणों का आरोप है कि सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद एक विधायक के ईशारे पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं. ऐसी धाराएं लगा दी है कि उन्हें जेल जाना होगा. इधर दूसरे पक्ष से प्रेमचंद्र यादव के आवेदन पर भी तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. डीएसपी श्री अहमद ने बताया कि इन तीनों को भी जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement