दरभंगा : स्वर्ण व्यवसायी एवं कारीगर संघ के आह्वान पर गत दो मार्च से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहा. वहीं चौथे दिन भी दरभंगा टावर पर व्यवसायी व कारीगरों ने धरना दिया. नई आर्थिक नीति के तहत कर लगाये जाने के विरोध में शुरू हुई हड़ताल पर सभी अडिग हैं. इससे जरूरतमंद जहां परेशान हैं, वहीं नित्य लाखों का कारोबार यहां प्रभावित हो रहा है. धरनास्थल पर गोविंद प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में सभा हुई.
BREAKING NEWS
स्वर्ण व्यवसायियों का धरना चौथे दिन भी जारी
दरभंगा : स्वर्ण व्यवसायी एवं कारीगर संघ के आह्वान पर गत दो मार्च से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहा. वहीं चौथे दिन भी दरभंगा टावर पर व्यवसायी व कारीगरों ने धरना दिया. नई आर्थिक नीति के तहत कर लगाये जाने के विरोध में शुरू हुई हड़ताल पर सभी अडिग हैं. इससे जरूरतमंद […]
इसमें स्वर्ण व्यवसायी एवं कारीगर संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद, राज्य स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, स्वर्ण व्यवसायी संघ के महासचिव रघुनाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद, सचिव टीपू सुल्तान आदि प्रमुख थे. सभी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि इस आंदोलन से जुड़ा कोई भी बयान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा ही दी जायेगी. बैठक में सुजित कुमार, अमरनाथ प्रसाद, संजय कुमार आदि प्रमुख थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement