24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में मच्छरों ने किया जीना मुहाल

समस्या. िदन में लगानी पड़ती है मच्छरदानी शहर में पिछले कुछ दिनों से मच्छरों का प्रकोप बढ गया है. शाम की कौन करें, दिन में भी मच्छरों से लोग परेशान हैं. माहवारी खर्च में लोगों ने मच्छर भगाने वाली टिकिया व स्प्रे को भी शामिल कर लिया है. प्रतिमाह50 लाख से अधिक टिकिया व स्प्रे […]

समस्या. िदन में लगानी पड़ती है मच्छरदानी
शहर में पिछले कुछ दिनों से मच्छरों का प्रकोप बढ गया है. शाम की कौन करें, दिन में भी मच्छरों से लोग परेशान हैं. माहवारी खर्च में लोगों ने मच्छर भगाने वाली टिकिया व स्प्रे को भी शामिल कर लिया है. प्रतिमाह50 लाख से अधिक टिकिया व स्प्रे की बिक्री हो रही है. नगर निगम फॉगिंग के नाम पर खानापूरी कर रही है जिससे शहरवासियों में आक्रोश है.
दरभंगा : शहर में मच्छरों के बढते प्रकोप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. रात की कौन कहे, दिन में भी मच्छर चैन से नहीं बैठने देता. गर्मी की तपिश बढते ही जिस तेजी से मच्छरों की वृद्धि हो रही है, यदि इसकी रोकथाम के लिए निगम प्रशासन प्रयास नहीं किया तो स्थिति और भी भयावह हो जायेगी.
किंगफल केमिकल से किया जाता है स्प्रे
विभागीय सूत्रों के अनुसार वेयर कंपनी के किंगफल नामक कैमिकल में डीजल मिलाकर स्प्रे किया जाता है.इससे मच्छरों की प्रजनन शक्ति में कमी आ जाती है. यदि गर्मी शुरु होते ही रोस्टर के अनुसार वार्डों में फॉगिंग कराया होता तो शहरवासियों को थोड़ी राहत जरुर मिलती.
दरभंगा : नगर विधायक संजय सरावगी ने मच्छरों से त्रस्त दरभंगावासियों की व्यथा को सोमवार को विधानसभा के पटल पर रखा. विधायक ने कहा कि विगत दो-ढाई महीने से शहर में फॉगिंग नहीं किया गया है. मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से रात की कौन कहे, दिन में भी कहीं बैठना मुश्किल है.
निगम प्रशासन पिछले दो महीने से फॉगिंग मशीनें खराब होने की बात कह रहा है. कब मशीन की मरम्मत होगी, इसपर उन्होंने सरकार से जवाब मांगा. ज्ञात हो कि 48 वार्डों में नियमित रूप से विगत छह महीने से फॉगिंग नहीं करायी गयी है. डीएमसीएच, सर्किट हाउस, ऑफिसर्स कॉलोनी एवं निगम के चुनिंदे अधिकारियों के घर तक ही फॉगिंग होता है. इसके कारण पूरे शहर में मच्छरों के व्यापक प्रकोप से लोगों की रात की नींद खराब हो रही है.
50 लाख से ज्यादा की बिकती है टिकिया
माहवारी सामानों की सूची में मच्छर भगाने वाला टिकिया एवं स्प्रे जगह बना ली है. मच्छर भगाने वाले अलग अलग कंपनियों के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एजेंसी ले ली है. इन एजेंसियों को इस गर्मी में करीब 50 लाख से अधिक मासिक बिक्री होती है. 0 लोगों ने बताया कि अब मोर्टिन, गुडनाईट जैसे टिकिया का भी मचछरों पर कोई असर नहीं पड़ता. टिकिया जलते रहने के बावजूद मच्छरों का उपद्रव जारी रहता है.
दो माह से फॉगिंग नहीं
मच्छरों के बढते प्रकोप के बावजूद दो माह से शहर में फॉगिंग नहीं कराया गया है. नगर निगम के पास 5 फॉगिंग मशीन है, जिसमें 2 मशीन महीनों से खराब हैं. पिछले सप्ताह दोनों मशीनों को मरम्मत के लिए भेजा गया है.
जल्द होगा िछड़काव
शहर में फॉगिंग के लिए खराब मशीनों की मरम्मत करायी जा रही है. रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं. अगले सप्ताह से एक साथ तीन वार्डों में एक दिन में छिड़काव कराया जायेगा.
नागेंद्र कुमार सिंह
नगर आयुक्त,दरभंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें