मोतिहारी : दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या की साजिश नेपाल के लक्ष्मीपुर में रची गयी थी. इसका मास्टर माइंड सुशील?झा है, जो लक्ष्मीपुर में रहता है, लेकिन मूलरूप से सीतामढ़ी का रहनेवाला है.
संतोष झा गिरोह के पास जितने स्वचालित हथियार हैं, वो सुशील के पास लक्ष्मीपुर में रहते हैं. इंजीनियरों के साथ शिवहर में हुई सुपरवाइजर की हत्या की साजिश भी सुशील झा ने ही रची थी. इसका खुलासा दो दिन पहले पकड़े गये संतोष झा के पांच शूटरों से पूछताछ के दौरान हुआ है.
बताया जाता है कि इंजीनियरों की हत्या के एक सप्ताह पहले मुकेश पाठक व विकास झा Â बाकी पेज 13 पर
नेपाल के लक्ष्मीपुर
नेपाल एके-47 लेकर शिवहर पहुंचे. शिवहर में पिंटू तिवारी के घर हथियार रखे गये थे. मुकेश के साथ अभिषेक झा, विकास झा, निकेश दुबे ने इंजीनियरों पर गोलियां चालयीं, जबकि करण झा, पिंटू झा बैकअप दे रहे थे. इसी तरह शिवहर में सुपरवाइजर हत्याकांड को भी अंजाम दिया गया था. दोनों घटनाओं के बाद अलग-अलग रास्ते से दोनों नेपाल पहुंचे थे. वहीं लक्ष्मीपुर में रहे. लगभग एक माह तक लक्ष्मीपुर में रहने के बाद सभी ने हथियार वहीं
नेपाल के लक्ष्मीपुर
छोड़ दिये और अपना ठिकाना बदल लिया.
संतोष झा गिरोह के मुकेश पाठक, विकास झा व अभिषेक झा एके-47 चलाने में एक्सपर्ट है. निकेश दूबे, करण झा व पिंटू तिवारी सहित अन्य बदमाश पिस्टल लेकर बैकअप दे रहे थे. चिकया कोईगांवा का रहने वाला निकेश दूबे बाइक व पिस्टल चलाने में माहिर है. सभी घटना में मुकेश के साथ रहता है
गिरोह के पास दर्जन भर से अधिक स्वचालित हथियार हैं. गिरफ्तार अपराधियांे ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि दो एके 47, तीन कारबाइन व 10 पिस्टल है. स्वचालित हथियार एके- 47 नेपाल के लक्ष्मीपुर में छुपा रखा है. कारबाइन व पिस्टल शिवहर के पिंटू तिवारी के पास है. जरूरत के हिसाब से संतोष झा के शिवहर स्थित निर्माणाधीन मकान में भी हथियार छुपा कर रखा जाता है.
नेपाल का सुशील झा था मास्टरमाइंड
सुशील के पास है संतोष झा गिरोह का स्वचालित हथियार
इंजीनियरों की हत्या कर मुकेश ने नेपाल में ली थी शरण
शिवहर में सुपरवाइजर हत्याकांड की भी रची थी साजिश
मुकेश व िवकास के बैंक खाते सील
दरभंगा : इंजीनियर हत्याकांड में गिरफ्तार शूटरों के खाते को पुलिस ने सील कर दिया है. इनमें मुकेश, विकास समेत अन्य के खाते शामिल हैं. मुकेश पाठक के खाते में नौ लाख व विकास झा के खाते में तीन लाख रुपये होने की बात कही जा रही है. पांचों अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं.
इसके आधार पर मुख्य अभियुक्त मुकेश पाठक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है. एसपी एके सत्यार्थी ने बताया कि पूछताछ में इन अपराधियों के बैंक खातों की जानकारी मिली, इसके बाद इनके खातों को सील कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मुकेश पाठक भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.