दरभंगा : वित्तीय वर्ष 2016717 के आम बजट में केन्द्र सरकार ने एयरपोर्ट के विकास के लिए भी राशि का प्रावधान किया है. सभी एयरपोर्ट को विकसित करने की बात कही गयी है. इससे उम्मीद जगी है कि दरभंगा एयरपोर्ट का भी विकास होगा. दरभंगा में जो एयरपोर्ट है वह एयरफोर्स स्टेशन में है. इसका इस्तेमाल वायु सेना करती है. विशेष परिस्थिति में सीएम, पीएम या फिर अन्य वीवीआईपी का इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति है.
वैसे पिछले साल से दरभंगा से देश के विभिन्न शहरों के लिए विमान सेवा शुरू की गयी. दरभंगा से कोलकाता के लिए उड़ान भी कुछ सप्ताह भरी लेकिन यह फिर बंद हो गया. बताया जाता है कि वायु सेवा सुरक्षा कारणों से इस एयरपोर्ट का कमर्शियल इस्तेमाल के लिए देने के पक्ष में नही है. वैसे दरभंगा में एक अन्य एयपोर्ट बनाने की चर्चा भी लंबे अरसे से चल रही है जिसका इस्तेमाल सार्वजनिक रुप से किया जा सके. सोमवार को संसद में प्रस्तुत आम बजट से उम्म्मीद जगी है कि इस दरभंगा एयरपोर्ट का भी विकास होगा.