दरभंगाः बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के महाप्रबंधक के आदेश के आलोक में गुरुवार को उपसमाहर्ता कौशल कुमार के नेतृत्व में नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अभियंताओं की टीम ने बड़ा बाजार, दरभंगा टावर एवं कटकी बाजार मुहल्लों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सभी उपभोक्ताओं के लोड वेरीफिकेशन के साथ दस हजार से अधिक बकायेदारों के लाइन काटे गये. कटकी बाजार एवं बड़ा बाजार में 10 घरों के लाइन डिस्कनेक्ट किया गया. इस अभियान में नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बैरियो, सहायक अभियंता सुनील कुमार, कनीय अभियंता वकील अहमद, प्रभाष चंद्र के अलावा सभी लाइनमैन एवं मीटर रीडर भी थे.
संकल्प रैली को ले शुरू हुआ राज मैदान में सफाई अभियान
दरभंगा. आगामी 28 दिसंबर को राज मैदान में होनेवाली संकल्प रैली के लिए नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार से मैदान की सफाई का काम शुरू किया. आज वार्ड नंबर 11 एवं 12 के सफाई मजदूरों को इस कार्य में लगाया गया. नगर अभियंता रतन किशोर ने सफाई कार्य का मुआयना किया.