दरभंगा : सुचारु यातायात व्यवस्था को लेकर जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें वाहन चालकों के हेलमेट सहित कागजातों की जांच की गयी. सिटी एसपी हरकिशोर राय स्वयं इसकी कमान संभाल रखी थी. बुधवार को दरभंगा टावर पर नगर थाना व ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ पुलिस बलों के साथ वे स्वयं चेकिं ग में सड़क पर उतर आये थे. साथ ही बेंता के कर्पूरी चौक, लहेरियासराय तथा विवि थाना में पुलिस चेकिंग में जुटी रही.
बता दें कि जिला पुलिस की ओर से 10 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. इसके तहत मुख्य चौक चौराहों पर होर्डिंग के जरिये प्रचार प्रसार तथा रेडक्रॉस सोसाईटी व स्काउट गाइड के सहयोग से आमजनों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है.चेकिंग के दौरान विवि थाना क्षेत्र से 9 हजार, लहेरियासराय थाना क्षेत्र से 18 हजार 600 जुर्माना की राशि वसूली गयी. वहीं नगर थाना में भी जुर्माना वसूला गया.
बाइक को िकया जब्त
जाले. स्थानीय थाना की पुलिस ने बुधवार को वाहनों की सघन तलाशी ली़ इस दौरान बिना कागज के एक बाइक को जब्त किया़क कार्रवाई के लिए डीटीओ को प्रतिवेदन भेजा.