कैंपस-छात्रावास की बिजली काटे जाने पर आक्रोशित हुए छात्र विवि में अधिकारियों का किया घेरावदरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पीजी पाणिणी छात्रावास के छात्र बिजली की समस्या को ले उग्र होकर शनिवार को विवि मुख्यालय पहुंचे. जहां कई विभागों में जाकर हो हंगामा किया तथा जल्द से जल्द छात्रावास की बिजली का लाइन चालू करवाने की मांग की. इस क्रम में छात्रों ने सबसे पहले भू-संपदा पदाधिकारी को घेरा फिर छात्र कल्याणाध्यक्ष कार्यालय, कुलसचिव कार्यालय, विकास शाखा, सामान्य शाखा आदि विभागों में घूमते हुए जेनेरेटर रूम जाकर उसको बंद करने का प्रयास किया. जबतक छात्रावास का लाइन चालू नहीं होता है तो विवि के अधिकारी भी अंधेरे में रहें. यह सब होते देख कई विभागों के कर्मी अपने अपने विभागीय कार्य लगा कर गेट बंद कर आक्रोशित छात्रों से उसके आक्रोश का कारण पूछ रहे थे. बाद में जाकर छात्रों ने अपनी बात कुलपति डा. देवनारायण झा के पास रखते हुए कहा कि उक्त छात्रावास में बिजली विभाग ने रिचार्जेबुल मीटर लगा रखा है. इसके कारण जैसे ही उसका पैसा खत्म होता है लाइट स्वत: कट जाती है और उसे रिचार्ज करने के लिए विभागीय प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. उसे पूरा करने में दो से तीन दिन अवश्य लग जाता है. इस अवधि में छात्रों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ता है. परंतु कार्यालीय प्रक्रिया की जटिलता एवं विभागीय कर्मियों की उदासीनता का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है. कुलपति ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शनिवार को ही इस काम को पूरा करने की जिम्मेवारी सहायक भू संपदा पदाधिकारी डा. अवधेश कुमार चौधरी को दे दी. जिन्होेंने इसको पूरा करवाते हुए उक्त छात्रावास में लाइन चालू करवा दिया तथा आगामी ऐसी समस्या उत्पन्न न हो सके इसके लिए भी विमर्श की योजना बनायी.
BREAKING NEWS
कैंपस-छात्रावास की बिजली काटे जाने पर आक्रोशित हुए छात्र
कैंपस-छात्रावास की बिजली काटे जाने पर आक्रोशित हुए छात्र विवि में अधिकारियों का किया घेरावदरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पीजी पाणिणी छात्रावास के छात्र बिजली की समस्या को ले उग्र होकर शनिवार को विवि मुख्यालय पहुंचे. जहां कई विभागों में जाकर हो हंगामा किया तथा जल्द से जल्द छात्रावास की बिजली का लाइन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement