दरभंगा : चर्चित अभियंता हत्याकांड के मुख्य आरोपित कुख्यात मुकेश पाठक को दबोचने के लिए लगातार पुलिस महकमा पसीना बहा रहा है. इस कांड में संलिप्त अपराधियों गिरफ्त में लेने के लिए खाक छान रही है. इसके तहत पुलिस गुप्त रूप से अनवरत छापेमारी कर रही है. इस कड़ी में बुधवार को पुलिस ने चार […]
दरभंगा : चर्चित अभियंता हत्याकांड के मुख्य आरोपित कुख्यात मुकेश पाठक को दबोचने के लिए लगातार पुलिस महकमा पसीना बहा रहा है. इस कांड में संलिप्त अपराधियों गिरफ्त में लेने के लिए खाक छान रही है. इसके तहत पुलिस गुप्त रूप से अनवरत छापेमारी कर रही है.
इस कड़ी में बुधवार को पुलिस ने चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी की. शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र के साथ ही एनएच 57 पर भी अभियान चलता रहा. हालांकि इसमें किसी तरह की सफलता मिलने की पुष्टि किसी पदाधिकारी ने नहीं की है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह अभियान चलाया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को महकमा के वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि एक कुख्यात अपराधी दरभंगा से गुजरनेवाला है. जैसे ही यह खबर उनके कानों तक पहुंची उन्होंने सभी थानों को एक्टिव मोड में कर दिया. सभी चार पहिया वाहनों क ी सघन तलाशी का निर्देश दिया. एक-एक फोर व्हीलर को रोक कर पुलिस के जवानोंन उसकी जांच शुरू कर दी. इसे लेकर बेंता ओपी क्षेत्र के कर्पूरी चौक, लेहेरियासराय, समस्तीपुर रोड, सकरी रोड आदि जगहों पर शाम तक चेकिंग जाती रही. 26 दिसम्बर को शिवराम में सड़क निर्माण कंपनी के दो अभियंताओं की गोली मार हत्या कर दिये जाने की घटना के बाद पुलिस दो पहिया वाहनों की अनवरत चेकिंग आरंभ कर दी.