27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाली करें आवास

दरभंगाः दरभंगा जंकशन के पार्सल कार्यालय के सामने अवस्थित रेलवे क्वार्टर को खाली करने का विभाग ने अल्टीमेटम दिया है. इसमें रह रहे कर्मचारियों को दो दिनों की मोहलत दी है. सात दिसंबर की सुबह 8 बजे से पूर्व इसे खाली कर देने को कहा गया है. इसके बाद इसे बुल्डोजर से तोड़ दिया जायेगा. […]

दरभंगाः दरभंगा जंकशन के पार्सल कार्यालय के सामने अवस्थित रेलवे क्वार्टर को खाली करने का विभाग ने अल्टीमेटम दिया है. इसमें रह रहे कर्मचारियों को दो दिनों की मोहलत दी है. सात दिसंबर की सुबह 8 बजे से पूर्व इसे खाली कर देने को कहा गया है. इसके बाद इसे बुल्डोजर से तोड़ दिया जायेगा. मालूम हो कि इस क्वार्टर के पीछे पीआरएस-यूटीएस काउंटर के लिए नया भवन बनकर तैयार है. वार्षिक निरीक्षण के क्रम में रेल महाप्रबंधक द्वारा इसका उद्घाटन किये जाने की चर्चा है. इसी नजरिए से विभाग ने इसे शीघ्र खाली करने का निर्देश दिया है.

उल्लेखनीय है कि तकरीबन दो वर्ष पूर्व इस क्वार्टर को अभियंत्रण विभाग ने क्षतिग्रस्त घोषित कर दिया. दूसरी जगह क्वार्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण इसमें रह रहे रेलकर्मियों ने आवास खाली नहीं किया. इस बीच जीएम निरीक्षण को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीइएन ने सख्त निर्देश जारी किया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार गुरुवार को इस आशय की सूचना क्वार्टर में रह रहे कर्मियों को हस्तगत कराया गया. कई कर्मियों के परिजनों ने नोटिस स्वीकार नहीं किया. मजबूरन उनके आवास पर सूचना चिपका दी गयी. इधर रेलकर्मियों के परिजनों का कहना है कि जब तक दूसरी जगह आवास की व्यवस्था नहीं होती, हम कहां जाएंगे. अगर क्षतिग्रस्त होने के कारण रह रहे कर्मियों के संबंधित विभाग द्वारा सूचना नहीं दी गयी तो आवास भत्ता क्यों काटा गया. बता दें कि इस क्वार्टर में आठ आवास हैं, जिसमें सात में रेलकर्मियों के परिजन रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें