दरभंगा : बिहार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी गैंग के मुकेश पाठक का शार्प शूटर ऋ षि झा व सुनील मिश्र उर्फ सुमित मिश्र को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इससे पहले दोनों से बहेड़ी थाना में पूछताछ की गयी. पूछताछ में दोनों ने इंजीनियर हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. दोनों को एसटीएफ के एसपी शिवदीप लांडे ने मंगलवार की देर रात सीतामढ़ी के बैरिगनियां व सुप्पी से पकड़ा था.
गिरफ्तारी के बाद दोनों अपराधियों को पुलिस दरभंगा ले आयी. दोनों से बहेड़ी थाना पर वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में पूछताछ की गयी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुरुआत में दोनों ने घटना में अपनी संलप्तिता से इनकार किया, लेकिन
ऋषि झा ने
पुलिस के सवालों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सके. ऋ षि ने स्वीकार किया है कि बहेड़ी थाना के शिवराम गांव में कार्य करा रहे दो इंजीनियरों की हत्याकांड में वह शामिल था. उसने कहा है कि वह बाइक चला रहा था, सुनील कुमार मिश्र उर्फ सुमित कुमार मिश्र ने लाइनर की भूमिका निभाने की बात स्वीकारी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों शातिर अपराधी हैं. ये लोग अब तक कई हत्या, रंगदारी समेत अन्य जघन्य मामलों में संलिप्त रहा है. दोनों की गिरफ्तारी व उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस इस घटना के मुख्य आरोपी संतोष झा के मुख्य कर्ताधर्ता मुकेश पाठक एवं विकास झा तक पहुंचने की कोशिश में जुट गयी है.