दरभंगाः दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव रविवार से शुरू हो रहा है. उत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में विशाल पंडाल बन कर तैयार हो गया है. स्टेज डेकोरेशन, साउंड, लाइट, मिथिला ग्राम की सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र शाम पांच बजे करेंगे.
वहीं वे विकास मेला तथा मिथिला ग्राम का उद्घाटन व स्टॉल निरीक्षण भी करेंगे. जिलाधिकारी कुमार रवि ने शनिवार को पंडाल निर्माण सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया और कई निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि मिथिला लोक उत्सव में शामिल होकर पारंपरिक संगीत के साथ लोकसंगीत का भी आनंद लें. उत्सव को लेकर जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया.
डीएम ने वाहन पार्किग, सुरक्षा-व्यवस्था, कलाकारों के आवासन, महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा है. सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल को 12 प्वाईंट चिह्न्ति करते हुए 12 दंडाधिकारी, पुलिस बल व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस, अगिAशमन यंत्र, चिकित्सा व्यवस्था पुख्ता रहने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ सदर डॉ कारी प्रसाद महतो व एएसपी आदित्य कुमार विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे.