कैंपस – विवि अधिकारी के बीच मारपीट का मामला पहुंचा कुलपति एवं थाना तक कुलपति ने दिये जांच के निर्देश दरभंगा. लनामिवि थाना क्षेत्र के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्य भवन के पीछे स्थित कर्मचारी आवास में रहने वाले कर्मी सुनील कुमार सिंह के आवास पर गुरुवार की सुबह 9.45 बजे मिलने पहुंचे दरभंगा संकटमोचनधाम के विद्यानंद संस्कृत महाविद्यालय के सहायक प्राचार्य डा. धैर्यनाथ चौधरी के साथ इसी विवि के भू संपदा अधिकारी डा उमेश झा की ओर से मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर दोनों पक्ष की ओर से कु लपति, कुलसचिव एवं विवि थाना को लिखित सूचना दी गयी है. मौके की नजाकत को देखते हुए थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर ने स्वयं दलबल के साथ पहुंच जांच शुरु कर दी. डा धैर्यनाथ चौधरी की ओर से कर्मी सुनील कु मार सिंह द्वारा दिये गये आवेदन में कहा है कि डा. चौधरी मेरे आवास पर बैठकर मेरे साथ साथ पी रहे थे. उसी समय भू संपदा अधिकारी डा. उमेश झा के साथ प्रतिनियुक्त सिक्योरिटी एजेंसी के 10 गार्ड लाठी के साथ मेरे आवासीय कमरे में घुसकर डा. चौधरी को खींचकर बाहर ले गये और मारनेपीटने लगे. डा. चौधरी को बचाने के लिए मेरे साथ पत्नी एवं बच्चे पहुंचे तो इस पर डा. उमेश झा के साथ गार्ड ने हम परिवार वालों काके भी नहीं छोड़ा तथा दरभंगा से भाग जाने की धमकी देते हुए कहा कि नहीं जाओगे तो जीना हराम कर देंगे. वहीं डा. श्री झा की ओर से सिक्यूरिटी एजेंसी के गार्ड हायाघाट थाना क्षेत्र. के धोबोपुर बंसारा निवासी मंटुन पासवान के पुत्र मनोज कुमार पासवान ने अपने दिये आवेदन के माध्यम से कहा है कि विवि परिसर के चंदन पेड़ के निकट स्थित कुमोद के चाय दुकान के पास ड्यूटी पर तैनात था तो 9.30 बजे डा धैर्यनाथ चौधरी ने आकर मुझे और मेरे मां बहन को गाली देने लगे. मना करने पर जातिय सूचक गाली देते हुए मेरे शरीर पर थूक फेंक दिया और थप्पड़ से मारा पीटा. मेरे चिल्लाने पर तैनात अन्य सुरक्षा गार्ड आनंद कुमार सिंह एवं सहजानंद राय के आकर मुझे बताया. मनोज ने आरोप लगाते हुए कहा कि डा चौधरी गार्ड के पद पर अपने आदमी को रखना चाहते थे . इसलिए मेरे साथ मारपीट व जातीय गाली -गलौज किया. इधर दोनों पक्षों की ओर से कुलपति व कुलसचिव को दिये गये आवेदन के आलोक में कुलपति ने तीन सदस्यीय कमिटी गठित कर जांच किये जाने का आदेश दिया है. वहीं शीघ्र जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश देते हुए कहा कि दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.
BREAKING NEWS
कैंपस – विवि अधिकारी के बीच मारपीट का मामला पहुंचा कुलपति एवं थाना तक
कैंपस – विवि अधिकारी के बीच मारपीट का मामला पहुंचा कुलपति एवं थाना तक कुलपति ने दिये जांच के निर्देश दरभंगा. लनामिवि थाना क्षेत्र के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्य भवन के पीछे स्थित कर्मचारी आवास में रहने वाले कर्मी सुनील कुमार सिंह के आवास पर गुरुवार की सुबह 9.45 बजे मिलने पहुंचे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement