27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम की सख्ती पर चौकस हुआ प्रशासन

डीएम की सख्ती पर चौकस हुआ प्रशासननिर्धारित दर पर ही खाद-बीज देने की चेतावनीबेनीपुर. किसानों द्वारा जिलाधिकारी से की गयी शिकायत रंग लाती दिख रही है. बेनीपुर के किसान खाद-बीज विके्र ताओं द्वारा अधिक मूल्य पर बेचने की शिकायत पर डीएम के कड़े तेवर देख गेहूं बुआई के अंतिम चरण में स्थानीय अनुमंडल प्रशासन ने […]

डीएम की सख्ती पर चौकस हुआ प्रशासननिर्धारित दर पर ही खाद-बीज देने की चेतावनीबेनीपुर. किसानों द्वारा जिलाधिकारी से की गयी शिकायत रंग लाती दिख रही है. बेनीपुर के किसान खाद-बीज विके्र ताओं द्वारा अधिक मूल्य पर बेचने की शिकायत पर डीएम के कड़े तेवर देख गेहूं बुआई के अंतिम चरण में स्थानीय अनुमंडल प्रशासन ने भी विक्रेताओं के प्रति सख्ती का रुख अख्तियार कर लिया है. एसडीओ ने प्रखंड के बीज विके्र ताओं के साथ बैठक कर निर्धारित दर पर खाद बेचने की सख्त हिदायत दी. एसडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा डीएपी 1312.50, यूरिया 298 रुपये, पोटाश 840, मिक्सचर 12-32-16 का मूल्य 1155 रुपये, 10-26-26 का 1180 एवं 20-20-20 का 1130 रुपया प्रति बैग निर्धारित है. इससे अधिक मूल्य लेने तथा नकली खाद बेचनेवाले विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सहित विक्रे ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें