अगले छह दिनों तक रहेगी भीषण शीतलहरकुहासा के साथ चलेगी तेज पछिया हवा फोटो संख्या- 26परिचय: रिक्शा पर ठिठुरता चालक दरभंगा . जम्मू-कश्मीर, शिमला और उत्तराखंड के बाद मिथिलावासियों को भी कंपकंपाने को शीतलहर ने दस्तक दे दी है. गत 14-15 दिसंबर की देर रात अचानक तापमान गिरकर 6.02 डिग्री पर आ गया. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम वैज्ञानिक ने 20 दिसंबर तक तापमान में व्यापक गिरावट, कुहासा एवं तेज पछिया हवा चलने की संभावता जतायी है. मौसम की इस बेरूखी से नये साल का सेलीब्रेशन लोग ठिठुरते हुए ही करेंगे. पिछले सप्ताह चार दिनों तक कुहासा के कारण सूर्य के दर्शन नहीं हुए. इस दौरान पूरबा हवा चलने से कुहासा की अधिकता रही. सड़कों पर वाहनों की संख्या में व्यापक कमी आ गयी. दो दिनों तक तो अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे. लेकिन 12 दिसंबर के बाद मौसम का कुछ मिजाज बदला और धूप होने के बाद ठंड में भी कुछ कमी आयी. लेकिन मौसम वैज्ञानिकों ने अगले पांच दिनों तक तापमान में बेतहाशा गिरावट के जो संकेत दिये हैं, उससे एक बार पुन: शीतलहर से जूझने को लोग अपने आपको तैयार करने लगे हैं.पूसा के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 20 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान आठ से 10 डिग्री तक जा सकता है. इस अवधि में दोपहर तक कुहासा छाया रहेगा . चार से 12 किलोमीटर की गति से पछिया हवा भी चलेगी. एक साथ तापमान में कमी, कुहासा एवं तेज पछिया हवा के थपेड़ों को झेलना लोगों के लिए कठिन चुनौती होगा. जो सामर्थ्यवान हैं वे तो इस शीतलहर से बचाव को कई तरह के प्रबंध कर लेते हैं, लेकिन सबसे अधिक परेशानी वैसे परिवारों को होती है. इनके सिर पर छप्पर नहीं, शरीर पर डालने को पर्याप्त कपड़े नहीं तथा अलाव के लिए लकड़ी भी मयस्सर नहीं है. वैसी स्थिति में अपने सामर्थ्य के अनुरूप ही मौसम की परीक्षा सहने को वे सभी विवश हैं. जानकारी के अनुसार 14-15 दिसंबर की रात अधिकतम तापमान 20.7 तथा न्यूनतम तापमान 6.2 तक रहा. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार यह अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम तथा न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री कम था. मंगलवार को अधिकतम तापमान 18.6 तथा न्यूनतम तापमान 8.3 (शाम सात बजे) दर्ज किया गया. वैसे देर रात तक इसमें और कमी आने की संभावना जतायी गयी है.
BREAKING NEWS
अगले छह दिनों तक रहेगी भीषण शीतलहर
अगले छह दिनों तक रहेगी भीषण शीतलहरकुहासा के साथ चलेगी तेज पछिया हवा फोटो संख्या- 26परिचय: रिक्शा पर ठिठुरता चालक दरभंगा . जम्मू-कश्मीर, शिमला और उत्तराखंड के बाद मिथिलावासियों को भी कंपकंपाने को शीतलहर ने दस्तक दे दी है. गत 14-15 दिसंबर की देर रात अचानक तापमान गिरकर 6.02 डिग्री पर आ गया. राजेंद्र कृषि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement