24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटीजन चार्टर बनायें विभाग : डीएम

दरभंगा : जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की. इसमें मिथिला महोत्सव कार्यक्रम की सफलता पर सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों धन्यवाद दिया. डीएम ने सभी विभागों को सिटीजन चार्टर बनाने को कहा. एक सप्ताह के अन्दर सभी विभागों को संक्षिप्त कार्य योजना […]

दरभंगा : जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की. इसमें मिथिला महोत्सव कार्यक्रम की सफलता पर सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों धन्यवाद दिया. डीएम ने सभी विभागों को सिटीजन चार्टर बनाने को कहा. एक सप्ताह के अन्दर सभी विभागों को संक्षिप्त कार्य योजना बनाने को भी कहा. स्वास्थ्य विभाग की गहन समीक्षा की गयी.

इसमें अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों पर कानूनी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया. डीएमसीएच की साफ सफाई को भी कहा. कार्यपालक अभियंता भवन को एक सप्ताह के अन्दर डीएमसीएच के सामान्य वार्ड में जलापूर्त्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. धान की अधिप्राप्ति अविलम्ब प्रारंभ करने का निर्देश भी डीएम ने दिया. वैसे स्कूल जहां मध्याह्न भोजन योजना अभी बंद है, उसे अविलम्ब शुरू करवाने का निदेश दिया गया. जिला का स्थापना दिवस 31 दिसम्बर एवं 1 जनवरी 2016 को मनाया जायेगा. इस अवसर पर सभी विभागों के उपलब्धियों को प्रर्दशित किया जायेगा.

विभिन्न विभागों से इस अवसर पर किये जाने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा की मांग की गयी. आईसीडीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पीएचईडी विभाग स्थापना दिवस के अवसर पर रैली के जरिये हाथ को साफ रखने के बारे में जागरूकता फैलायेंगे. डीएओ कृषि मेला आयोजित करेंगे. जिलाधिकारी ने प्रखण्ड स्तर पर स्वस्थ्य पशु प्रतियोगिता आयोजित करने का निदेश भी दिया. जिसमें प्रखण्डवार तीन-तीन गाय, भैंस और बैल का चुनाव किया जायेगा. प्रथम स्थान पर आने वाले को जिला स्तरीय प्रदर्शनीय मे भाग लेने का मौका दिया जायेगा. उसी प्रकार उत्कृष्ट कृषि जन्य उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी. उप विकास आयुक्त ने इस अवसर पर मेगा ऋण वितरण कैम्प आयोजित करने की जानकारी डीएम को दी.

जिलाधिकारी ने इसके लिए व्यापक तैयारी करने का निदेश दिया. सभी सरकारी कार्यालयों में शौचालय की व्यवस्था स्त्री एवं पुरूष के लिए अलग-अलग करने का निदेश भी जिलाधिकारी ने दिया. जिन कार्यालयों में शौचालय नही है वहां शौचालय बनवाया जायेगा. परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान को जिला के सभी स्कूलों में बने शौचालयों को कार्यरत करने का निदेश दिया. इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, अपर समाहर्त्ता अनिल चौधरी, उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा, डीपीआरओ कन्हैया कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें