27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3571 लाभुकों को नहीं मिली कन्या विवाह योजना की राशि

3571 लाभुकों को नहीं मिली कन्या विवाह योजना की राशि राशि को ले प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे लोग अब तक प्रखंड को नहीं मिला इस मद में आवंटन बहेड़ी. सरकार नव विवाहिताओं को सरकारी सहायता के नाम पर भले ही कन्या विवाह योजना की लाभ देने का लाखों दावा कर रही है, लेकिन […]

3571 लाभुकों को नहीं मिली कन्या विवाह योजना की राशि राशि को ले प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे लोग अब तक प्रखंड को नहीं मिला इस मद में आवंटन बहेड़ी. सरकार नव विवाहिताओं को सरकारी सहायता के नाम पर भले ही कन्या विवाह योजना की लाभ देने का लाखों दावा कर रही है, लेकिन इस प्रखंड में राशि आवंटन नही मिलने के कारण वित्तीय वर्ष 2009 से अब तक 3571 कन्या योजना की लाभ के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर है. ऐसे में इन लाभुकों से बिचौलिया की ठगी करने का यह प्रखंड मुख्य केंद्र बिंदु बन गया है. आये दिन इसको लेकर बराबर मुख्यालय में हो हंगामा को लेकर कार्य प्रभावित होते रहते हैं. कमलपुर की हंमंती कुमारी, चकवा की कोमल कुमारी, पघारी की रीता देवी, गंगदह की रुणा आदि ने कहा कि वे अब तक 11 बार मुख्यालय का चक्कर लगा चुकी हैं लेकिन उन्हें आज कल के नाम पर टहला दिया जाता है. इसको लेकर कई लाभुकों ने पंचायत सचिव के नाम पर 500 से 1000 रुपये बिचौलिया द्वारा ठगी करने की बात भी कही.कुछ वंचित लाभुकों ने नाम नही बताने की शर्त करते हुए इन बातों का खुलासा किया. विभागीय सूत्रों के मुताबिक डीएम के द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के लिए 12 लाख 75 हजार 290 रुपये आवंटन किया गया है. जिससे मात्र 254 लाभुक ही लाभान्वित हो सकते हैं. जबकि वित्तीय वर्ष 2009 से 12 में आरटीपीएस के माध्यम से 470, 2012-13 में 145, 2013-14 में 325, 2014-15 में 1557 एवं 15-16 में 1074 लाभुकों ने अपना आवेदन दर्ज कराया. इस चालू वित्तीय वर्ष की आवंटित राशि का वितरण किया जाता है तब भी 3317 लाभुकों को राशि से वंचित रहना पड़ेगा. इस प्रखंड में कन्या विवाह योजना के बैकलॉग को पूरा करने के लिए इस प्रखंड को एक करोड़ 65 लाख 25 हजार राशि का उपवांटन करने की जरूरत है.इस संबंध में बीडीओ हुस्ने आरा ने कहा कि लंबित आवेदन को लेकर डीपीओ से पत्रांक 2260 दिनांक 28 सितंबर 2015 से दिशा निर्देश की मांग की गयी है. आदेश के आलोक में उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें