16, 19 व 21 को बंटेंगे नियोजन पत्र माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजनविभाग ने जारी किया नियोजन शिड्यूलकंप्यूटर, संगीत, नृत्य, ललितकला व पुस्तकालयाध्यक्षों पद भी शामिलदरभंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के कारण स्थगित शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पुन: शुरू की जा रही है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 10 दिसंबर को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का शिड्यूल जारी किया है. इसके अनुसार जिन नियोजन इकाई में चतुर्थ चरण के तहत चतुर्थ समव्यवहार की प्रक्रिया पूरी करते हुए नियुक्ति पत्र तैयार था, वहां 16 दिसंबर को नियुक्ति पत्र निर्गत करने को कहा है, जबकि इसी चरण के तहत जिन नियोजन इकाई में चतुर्थ समव्यवहार की प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी थी. उनमें से नगर निगम एवं नगर परिषद के लिए 19 दिसंबर तथा जिला परिषद में 21 दिसंबर को चतुर्थ समव्यवहार की प्रक्रिया अपनाने का निदेश जारी किया गया है. इसी प्रकार उच्च माध्यमिक कंप्यूटर एवं संगीत शिक्षकों सहित पुस्तकालाध्यक्षों के नियोजन पत्र वितरण की तिथि भी निर्धारित किया गया है. जबकि माध्यमिक शिक्षकों के संगीत, नृत्य व ललित कला के आवेदन 14 दिसंबर से लिया जायेगा. वहीं जहां मेधा सूची का अनुमोदन अथवा अंतिम प्रकाशन नहीं हुआ है. उस नियोजन इकाई में 22 दिसंबर से प्रक्रिया शुरू होगी तथा नियोजन पत्र 18 व 20 जनवरी 16 को होगा.माध्यमिक संगीत शिक्षकों का आवेदन 14 सेमाध्यमिक संगीत, नृत्य एवं ललित कला के अभ्यर्थियों से आवेदन 14 दिसंबर से 13 जनवरी तक लिया जायेगा. विभाीय शिड्यूल में कहा गया है कि पूरी प्रक्रिया का टाइम टेबुल बाद में जारी किया जायेगा.पुस्तकालयाध्यक्षों का नियोजन पत्र 19 व 21 कोपुस्तकालयाध्यक्षों के पद पर अंतिम रूप से नियोजन पत्र निर्गत 19 व 21 दिसंबर को किया जायेगा. नगर निगम व नगर परिषद को 19 दिसंबर तथा जिला परिषद को 21 दिसंबर को नियोजन पत्र दिया जायेगा. इसे बॉक्स में डालें………..नियोजन प्रक्रिया का शिड्यूलमाध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के तहत चतुर्थ चरण का चतुर्थ व्यवहार में मेधा सूची अनुमोदन अथवा अंतिम प्रकाशन नहीं हुआ था, वहां निम्न शिड्यूल से नियोजन प्रक्रिया चलेगी.क्र म संख्या प्रक्रिया निर्धारित तिथि/अवधि……………………………………………………………………………….1. मेधा सूची का अनुमोदन व प्रकाशन 22 दिसंबर 20152. मेधा सूची पर आपत्ति 23 दिसंबर से 7 जनवरी 20163. आपत्ति का निराकरण व अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन – 10 जनवरी 164. मेधा सूची से मूल प्रमाण पत्रों का मिलान/ जांच – 13 जनवरी 165. अंतिम मेधा सूची का अनुमोदन – 16 जनवरी 166. नियोजन पत्र निर्गत तिथि नगर निगम/नगर परिषद- 18 जनवरी 16 एवं जिला परिषद 20 जनवरी 16इसे बॉक्स में डालें………स्थापना डीपीओ का वीडियो कांफ्रेंस 19 को विभागीय आदेश में कहा गया है कि नियोजन प्रक्रिया का कठोरता से पालन किया जाये. इसके लिए जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि जो नियोजन इकाई अभिलेख उपलब्ध नहीं कराते हैं, वहां के दोषी पर अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई की जाये. वहीं सूचना का प्रकाशन विभागीय वेबसाइट पर करने को कहा गया है. इसी के साथ आगामी19 दिसंबर को विभाग स्थापना डीपीओ के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अद्यतन जानकारी लेगा.उच्च माध्यमिक संगीत व कंप्यूटर को नियोजन पत्र 19 व 21 को उच्च माध्यमिक संगीत एवं कंप्यूटर शिक्षकों का नियोजन पत्र निर्गत करने की तिथि 19 व 21 को निर्धारित किया गया है. नगर निगम व नगर परिषद का नियोजन पत्र 19 दिसंबर तथा जिला परिषद उच्च माध्यमिक चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र निर्गत करने की तिथि 21 दिसंबर को निर्धारित किया गया है. इसे बॉक्स में डालें…….इन पदों पर होगा नियोजनक्रम संख्या नियोजन इकाई विभिन्न विषयों के पद…………………………………………………………………………..1. उच्चतर माध्यमिक जिलापरिषद 6652. उच्चतर माध्यमिक, नगर परिषद बेनीपुर 293. उच्चतर माध्यमिक, नगर निगम 654. माध्यमिक शिक्षक जिला परिषद 1915. माध्यमिक शिक्षक नगर निगम 246. माध्यमिक शिक्षक नगर परिषद बेनीपुर 3
BREAKING NEWS
16, 19 व 21 को बंटेंगे नियोजन पत्र
16, 19 व 21 को बंटेंगे नियोजन पत्र माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजनविभाग ने जारी किया नियोजन शिड्यूलकंप्यूटर, संगीत, नृत्य, ललितकला व पुस्तकालयाध्यक्षों पद भी शामिलदरभंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के कारण स्थगित शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पुन: शुरू की जा रही है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 10 दिसंबर को माध्यमिक एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement