दरभंगा : राजद का सदस्यता अभियान जोर-शोर से चल रहा है. तय समय सीमा तक सदस्यों को जोड़ने का काम पूरा कर लिया जायेगा. यह बातें विधायक सह जिला के पर्यवेक्षक अख्तारुल इस्लाम शाहीन ने कही. वे सदस्यता अभियान को ले जिला परिषद अध्यक्ष आवास परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में गुरुवार को उपस्थित प्रखंड अध्यक्षों एवं जिलास्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि दरभंगा राजद का पुराना गढ़ रहा है. विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी सफलता मिली है. पार्टी के संगठनात्मक चुनाव पंचायत स्तर तक होने है, जिसमें हर वर्ग के लोगों को समाहित करने की कोशिश होगी. दलित समाज, वंचित समाज और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास होगा. सदस्यता अभियान की समय सीमा 15 दिसंबर तय है. और ढाई लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य जिला को मिला है.
इस अवसर पर पर्यवेक्षक अरविंद कुमार यादव ने कहा कि सदस्यता अभियान 2 दिसंबर से चल रहा है. संतोषप्रद ढंग से कार्य चल रहा है. सदस्यता अभियान की अंतिम समयसीमा 15 दिसंबर को खत्म हो रहा है. आशा है कि सभी लक्ष्य पूरे कर लिये जायेंगे. इस मौके पर मौजूद जिप अध्यक्ष भोला सहनी ने कहा कि पार्टी जिला में मजबूत है.
सदस्यता अभियान जोर-शोर से जारी है. कार्यकर्त्ता सदस्य बनाने में जुटे हैं. लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. कार्यक्रम मे मौजूद केवटी विधायक फराज फातमी ने कहा कि सदस्यता अभियान में पार्टी की स्थिति और अच्छी होगी. जिला में पार्टी मजबूत है, पंचायत स्तर से जिला तक सदस्य बनाने का कार्य 2 दिसंबर से शुरू किया गया है.
निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा. कार्यक्रम में पूर्व विधायक हरेकृष्ण यादव, त्र्यंबकेश्वर पासवान, जिप सदस्य संजीव कुमार हिमांशु, सुभाष महतो, प्रकाश कुमार ज्योति, गुलाम हुसैन चीना, राशिद जमाल, रामचंद्र यादव, गंगाराम यादव उर्फ गोप, रामबाबू यादव, गोपाल लाल देव, लक्ष्मेश्वर सिंह पप्पू, गौड़ीशंकर मंडल, इंदु झा, भूषण यादव, विष्णु चंद पप्पू सहित प्रखंड अध्यक्ष भी मौजूद थे. कार्यक्रम कीअध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने की. इसका संचालन राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया. सदस्यता अभियान में गरमा गरम हुई बहस
दरभंगा :सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में गुरुवार को कई मुद्दे पर गरमा-गरम बहस हुई. मुद्दों की बात पर कई बार सदस्यों में नोक-झोंक भी हुई. सदस्यता अभियान के रशीद रखकर नहीं काटने, किसी जाति विशेष को खास तवज्जो देने पर कइयों ने घोर आपत्ति जतायी.
सदस्यों ने कहा कि पार्टी में सभी वर्ग को मौका दिया जाना चाहिए. संचालन कर रहे कार्यकर्ता के प्रश्न पर कई सदस्यों ने तीखा विरोध जताया. बाद में अध्यक्ष के हस्तक्षेप पर मामला ठंडा पड़ा.