दरभंगा : मध्य विद्यालयों में एचएम पद पर पदस्थापन के लिए शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को डीएम से मिला. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक सबसे पहले धरनास्थल पर एकत्रित हुए. इसके बाद प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुंचे. जिलाध्यक्ष संजय कुमार झा एवं जिलामंत्री श्रीनारायण मंडल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी बाला मुरुगन डी से मिला. प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को गत वर्ष 5 फरवरी को प्रोन्नत शिक्षकों को मध्य विद्यालयों में पदस्थापन की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल का कहना था. इस पर गत 10 माह से टालमटोल चल रहा है. जिसके कारण शिक्षकों को हाई कोर्ट का शरण लेना पड़ा. उनका कहना था कि इसमें मात्र पदस्थापन की औपचारिकता शेष है. इसके बाद शिक्षकों ने डीइओ व डीपीओ कार्यालय में हाईकोर्ट के आदेश की सत्यापित प्रति को रिसीव कराये.
प्रतिनिधिमंडल में श्यामानंद आजाद, रामकृष्ण शर्मा, सुनील कुमार पांडेय, राजकुमार आदि शामिल थे. बाद में नेता द्वय ने कहा कि अगर 17 दिसंबर तक पदस्थापन आदेश जारी नहीं हुआ तो संघ आगामी 20 दिसंबर से उग्र आंदोलन चलायेगी.