डीटीओ ऑफिस के थंबिंग मशीन की खराबी से नहीं बन रहे लाइसेंस दो दिनों से वापस लौट रहे लाइसेंस बनानेवालेदरभंगा. जिला परिवहन कार्यालय में कंप्यूटराइज्ड ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए थंबिंग स्कैनिंग मशीन की खराबी से विगत दो दिनों से लाइसेंस बनाने का काम बंद है. लाइसेंस बनाने के लिए दूर दराज से आनेवाले लोग काम नहीं होने की स्थिति में उल्टे पांव लौट रहे हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार 29 नवंबर की शाम अचानक डीटीओ कार्यालय के थंबिंग मशीन में खराबी आ गयी. थंबिंग सेट पर अंगूठा डालने के बाद भी वह मशीन पर स्कैनिंग नहीं हो रहा था. कंप्यूटर प्रशाखा प्रभारी ने इसकी लिखित जानकारी डीटीओ को दे दी है. डीटीओ ने थंबिंग मशीन की खराबी की जानकारी विभागीय अधिकारी पटना को दे दी है. इससे प्रतिदिन विभाग को हजारों रुपये राजस्व की क्षति हो रही है. अगले सप्ताह में स्मार्ट कार्ड से बनेंगा लाइसेंसकरीब एक साल बाद अगले सप्ताह से स्मार्टकार्ड वाला ड्राइविंग लाइसेंस एवं ऑनर बुक डीटीओ कार्यालय में पुन: मिलने लगेगा. राज्य के परिवहन आयुक्त ने डीटीओ को पत्र भेजकर स्मार्ट कार्ड मंगवाने का निर्देश दिया. विभागीय सूत्रों के अनुसार एक दो दिनों में पटना से स्मार्ट कार्ड मंगा लिये जायेंगे. ज्ञात हो कि गत वर्ष दिसंबर 2014 में ही स्मार्ट कार्ड समाप्त होने पर विभाग से इसकी आपूर्ति नहीं की गयी. तबसे मैनुअल लर्निंग लाइसेंस स्थायी लाइसेंस एवं ऑनर बुक बनाये जा रहे हैं.नवंबर में 106 फीसदी की वसूलीजिला परिवहन कार्यालय ने नवंबर माह में लक्ष्य के 106 फीसदी की वसूली की है. विभागीय सूत्रों के अनुसार नवंबर माह के लिए विभाग ने 2.45 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया था. जिसके विरुद्ध 2.58 करोड़ की वसूली की गयी.
BREAKING NEWS
डीटीओ ऑफिस के थंबिंग मशीन की खराबी से नहीं बन रहे लाइसेंस
डीटीओ ऑफिस के थंबिंग मशीन की खराबी से नहीं बन रहे लाइसेंस दो दिनों से वापस लौट रहे लाइसेंस बनानेवालेदरभंगा. जिला परिवहन कार्यालय में कंप्यूटराइज्ड ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए थंबिंग स्कैनिंग मशीन की खराबी से विगत दो दिनों से लाइसेंस बनाने का काम बंद है. लाइसेंस बनाने के लिए दूर दराज से आनेवाले लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement