बीइओ की पहल पर शांत हुआ एचएम-शिक्षक विवाद बेनीपुर. प्रखंड के सझुआर पंचायत के नरहा प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के बीच महीनों से चल रहे विवाद को मंगलवार को बीइओ उत्तम प्रसाद ने ग्रामीण एवं विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक कर तत्काल शांत करा दिया. सूत्रों के अनुसार सहायक शिक्षक गोपाल साहु ने 18 सितंबर को बीइओ को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक श्याम मोहन चौधरी पर अभद्र व्यवहार करने तथा शिक्षक उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर नहीं करने देने का आरोप लगाया था. इसी आलोक में बीइओ ने सीआरसी रामनरेश यादव एवं शिक्षक अरविंद कुमार झा के साथ विद्यालय पर पहुंच पंचायत के मुखिया कमल नारायण झा एवं सरपंच रामप्रकाश झा सहित अन्य ग्रामीणों के साथ बैठक कर ससमय विद्यालय संचालन करने की हिदायत दी. दिन के लगभग 12 बजे बीइओ विद्यालय पर पहुंचे. उस समय पांच शिक्षम में मात्र एक शिक्षक एवं एक शिक्षिका विद्यालय पर उपस्थित थी. सीआरसीसी रामनरेश यादव ने बताया कि प्रधानाध्यापक भी विलंब से पहुंचे तथा दो शिक्षिका बिना सूचना के अनुपस्थित थी. विद्यालय में सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित नहीं रहने के कारण कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका. तत्काल शैक्षणिक व्यवस्था बहाल कर दी गयी. इसके बाद आरोपों की जांच की जायेगी. मुखिया श्री झा ने बताया कि उक्त विद्यालय प्रधानाध्यापक की मनमानी के कारण सदा विवादों में रहा है. इस संबंध में बीइओ से संपर्क किया गया पर उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया. गुरु गोष्ठी आज बेनीपुर : प्रखंड के जयंतीपुर स्थित सीआरसी भवन पर बुधवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए वरीय सीआरसीसी रामनरेश यादव ने कहा कि इसकी सूचना सभी प्रधानाध्यापकों को दी जा चुकी है.
BREAKING NEWS
बीइओ की पहल पर शांत हुआ एचएम-शक्षिक विवाद
बीइओ की पहल पर शांत हुआ एचएम-शिक्षक विवाद बेनीपुर. प्रखंड के सझुआर पंचायत के नरहा प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के बीच महीनों से चल रहे विवाद को मंगलवार को बीइओ उत्तम प्रसाद ने ग्रामीण एवं विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक कर तत्काल शांत करा दिया. सूत्रों के अनुसार सहायक शिक्षक गोपाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement