21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकीर्तन में उमड़ी महिला भक्तों की भीड़

संकीर्तन में उमड़ी महिला भक्तों की भीड़ फोटो संख्या- 02 व 03परिचय- संकीर्तन करती डॉ ममता ठाकुर व उपस्थित महिला श्रद्धालु. दरभंगा. अखंड नवाह महायज्ञ में मंगलवार को महिला भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा पंडाल खचाखच भर गया. भक्तिभाव में लीन श्रद्धालु देर शाम तक बीज मंत्र के जाप में जुटे रहे. पूरा वातावरण […]

संकीर्तन में उमड़ी महिला भक्तों की भीड़ फोटो संख्या- 02 व 03परिचय- संकीर्तन करती डॉ ममता ठाकुर व उपस्थित महिला श्रद्धालु. दरभंगा. अखंड नवाह महायज्ञ में मंगलवार को महिला भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा पंडाल खचाखच भर गया. भक्तिभाव में लीन श्रद्धालु देर शाम तक बीज मंत्र के जाप में जुटे रहे. पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. माधवेश्वर परिसर अवस्थित श्यामा धाम में आरंभ नवाह महायज्ञ के दूसरे ही दिन भक्तों का रेला उमड़ने लगा. इसमें महिला श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक देखने को मिली. नामधुन जाप के लिए लगाये गये पंडाल इनकी भीड़ से पट गया. लोक व शास्त्रीय धुन पर नामधुन जाप के लिए देर शाम तक महिलाओं की भीड़ जहां जमी रहीं, वहीं कामकाजी श्यामा भक्त देर रात तक मां की जयगान करते रहे. माता का नामधुन बीज मंत्र अहर्निश जाप से वातावरण में घुलने लगा है. अनुष्ठान स्थल से उठते यह स्वर ध्वनि विस्तारक यंत्र से चारों दिशाओं को अनुगूंजित कर रहा है. कण-कण में मां श्यामा का भक्तिरस घुलने लगा है. इधर शाम ढलते ही भक्तों की भीड़ काफी बढ़ गयी. वैसे भी सभी मनोकामना पूर्ण करनेवाली शक्ति की देवी भगवती श्यामा के दर्शन व पूजन के लिए मंगलवार को सामान्य दिन में भी अधिक भीड़ रहा करती है. नवाह को लेकर यह काफी बढ़ गयी. आयोजन समिति से जुड़े प्रभारीगण जहां अपने-अपने कार्य में जुटे रहे, वहीं सुरक्षा कर्मी शांति व्यवस्था बहाली के साथ ही श्रद्धालुओं की समस्या दूर करने के प्रति तत्पर दिखे. 9 दिसंबर तक चलने वाले इस महायज्ञ में समय के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती चली जायेगी. इसका मां श्यामा मंदिर न्यास समिति ने ध्यान रखा है. मुकम्मल तैयारी कर रखी है. मंदिर के गर्भगृह के समक्ष बना मंडप अपनी भव्यता को बिखेर रहा है. रंग-बिरंगे फूलों से सजे इस मंडप को इस बार काफी आकर्षक तरीके से बनाया गया है. मंडप के उपर चारों कोने पर जहां मोर बनाये गये हैं, वहीं श्रृंग पर बनी चार मछलियां दूर से ही ध्यान खींच रही हैं. शाम ढलने पर जैसे ही बिजली-बत्ती जलती है, पूरा परिसर इंद्रधनुषी छटा बिखेरने लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें