27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार की मांग के अनुरूप मिलेगी शक्षिा: कुलपति

दरभंगा : भारतीय विद्या की परंपरा प्राचीन व संस्कृति आधारित है, लेकिन वर्तमान दौर में प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए नित्य हो रहे नये अनुसंधान आधारित शिक्षा में भी निपुण होगा. यह बातें कासिंद संस्कृत विवि के कुलपति डा. देवनारायण झा ने लक्ष्मीसागर में आधुनिक तकनीकी से बच्चों को शिक्षा देने के संसाधन से […]

दरभंगा : भारतीय विद्या की परंपरा प्राचीन व संस्कृति आधारित है, लेकिन वर्तमान दौर में प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए नित्य हो रहे नये अनुसंधान आधारित शिक्षा में भी निपुण होगा. यह बातें कासिंद संस्कृत विवि के कुलपति डा. देवनारायण झा ने लक्ष्मीसागर में आधुनिक तकनीकी से बच्चों को शिक्षा देने के संसाधन से युक्त अध्ययन स्मार्ट इंस्टीच्यूशन का फीता काटने के पश्चात दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते हुए कही.

रविवार को उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चों को आधुनिक तकनीकी आधारित शिक्षा परम आवश्क है. इस संस्थान से उम्मीद जताते हुए कहा कि यह बच्चों को वह सारी सुविधा प्रदान करेगा जो कि आज के युग में जरूरी है. मौके पर लनामिवि के पूर्व कुलपति डा. एसएम झा ने संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज कंपनी संस्कृति हावी हो चुकी है.

ज्ञान के साथ ही बाजार की मांग के अनुरूप प्रतिभा संपन्न होना भी जरूरी है. इसलिए इस नजरिये से शिक्षा मिलना आवश्यक है. उद्घाटन के समय जो झलक दिखी है, उससे उम्मीद की किरण छिटकी है. यह संस्थान जिला की प्रतिभा को नयी उड़ान भरने का अवसर देगा.

समारोह में सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. अरिवंद कुमार झा ने भी विचार रखे. प्रवीण कुमार झा के संचालन में आगत अतिथियों का स्वागत संस्थान के अभिषेक राज व मनीष झा ने मिथिला की परंपरा के अनुरूप पाग-चादर से किया. इस अवसर पर शहर के दर्जनों गण्यमान्य के अलावा बुद्धिजीवी मौजूद थे. संध्याकाल आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें