24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- 12 सूत्री मांगों को ले कर्मचारियों ने विवि पर दिया धरना

कैंपस- 12 सूत्री मांगों को ले कर्मचारियों ने विवि पर दिया धरना दरभंगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले गुरुवार को विवि धरना स्थल पर अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रक्षेत्रीय कर्मचारी महासंघ की ओर से आहूत दो दिवसीय सांकेतिक धरना कार्यक्रम की शुरुआत की गई. […]

कैंपस- 12 सूत्री मांगों को ले कर्मचारियों ने विवि पर दिया धरना दरभंगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले गुरुवार को विवि धरना स्थल पर अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रक्षेत्रीय कर्मचारी महासंघ की ओर से आहूत दो दिवसीय सांकेतिक धरना कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस मौके पर अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन दिया गया. इस धरना प्रदर्शन सह सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विवि प्रशासन की ओर से शिक्षकेत्तर कर्मियों के प्रोन्नति को लिये गये परीक्षा में बड़े पैमाने पर उसके परिणाम में धांधली की गयी है. दुर्भावना से ग्रसित होकर प्रशासक ने लेन देन के आधार पर परीक्षा परिणाम निकाला गया. इसमें कई योग्य कर्मी लाभ से वंचित हो गये हैं. वक्ताओं ने कहा कि न्यायादेश एवं राज्यादेश के विपरीत विवि प्रशासन ने 50 वर्षों से अधिक आयु वाले कर्मियों को परीक्षा में शामिल होने को बाध्य किया. इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन के इस तरह की नीतिगत फैसला का संघ घोर भर्त्सना करती है. संघ की मुख्य मांगें एसीपी, एमसीपी, संशोधित ग्रेड पे राज्य सरकार के विभिन्न वेतनमान संशोधन के आलोक में वेतन भुगतान करने, अनुकंपा के आधार पर नियुक्त कर्मियों का वेतन भुगतान करने, अवकाश प्राप्त एवं मृत कर्मियों के सेवांत लाभ प्रदान करने सहित 12 सूत्री मांगे शामिल है. संबोधित करनेवालों में प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा, जितेंद्र राम, समशाद अली, कुलदीप कुमार चौधरी, हरेंद्र झा, महेंद्रनाथ मदन आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें