27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रग एसोसिएशन के नेता के पिटाईवाले मामले ने पकड़ा तूल

ड्रग एसोसिएशन के नेता के पिटाईवाले मामले ने पकड़ा तूल संघ का शिष्टमंडल एसएसपी से मिलेगा आजदरभंगा . जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है. एसोसिएशन के सदस्य इसके विरोध में आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं. मामले को लेकर सोमवार को […]

ड्रग एसोसिएशन के नेता के पिटाईवाले मामले ने पकड़ा तूल संघ का शिष्टमंडल एसएसपी से मिलेगा आजदरभंगा . जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है. एसोसिएशन के सदस्य इसके विरोध में आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं. मामले को लेकर सोमवार को संघ के सदस्यों की एक बैठक हुई. इसमें सर्व प्रथम जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक अजित कुमार सत्यार्थी से मिलकर उन्हें जानकारी देते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करने के आग्रह का निर्णय लिया गया. त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलनात्क रुख अख्तियार करने पर फै सला लिये जाने की बात कही गयी. वैसे कई सदस्यों ने एसएसपी की कार्यकुशलता पर विश्वास व्यक्त करते हुए भरोसा जताया है. उन्हें जानकारी होने पर कार्रवाई जरुर होगी. बता दें कि 22 नवंबर की रात्रि लगभग 10 बजे संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चौधरी उर्फ महाराज जी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट किया था. इससे वे गंभीर रुप से घायल हो गये थे. जब तक मामला लोगों के समझ में आता लोग एकत्रित होते तबतक सभी भाग निकले. स्थानीय लोगों ने उन्हें डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया. श्री चौधरी ने बताया कि उनके साथ मारपीट करने वाले में संतोष मंडल व अर्जुन मल्लिक सहित करीब आधा दर्जन लोग शामिल थे. उनका कहना है कि दुकान बंद करने के बाद जब वे घर जा रहे थे तो बेंता चौक पर उनके साथ यह घटना हुई. मामले को लेकर बेंता ओपी में आवेदन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें