27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदन के घर तीसरी बार मनायी जा रही दीवाली

मदन के घर तीसरी बार मनायी जा रही दीवाली फोटो- 13परिचय- मंत्री बनने के बाद जश्न मना मिठाई खिलाते परिवार के सदस्य. दरभंगा : गौड़ाबौराम से नव निर्वाचित विधायक मदन सहनी के घर शुक्रवार को तीसरी बार दीवाली मनायी गयी. पूरा परिवार जश्न मना रहा था. ज्यों हि शपथ ग्रहण के लिए उनका नाम पुकारा […]

मदन के घर तीसरी बार मनायी जा रही दीवाली फोटो- 13परिचय- मंत्री बनने के बाद जश्न मना मिठाई खिलाते परिवार के सदस्य. दरभंगा : गौड़ाबौराम से नव निर्वाचित विधायक मदन सहनी के घर शुक्रवार को तीसरी बार दीवाली मनायी गयी. पूरा परिवार जश्न मना रहा था. ज्यों हि शपथ ग्रहण के लिए उनका नाम पुकारा गया घर में मौजूद सदस्यों ने तालियां बजा कर खुशी का इजहार किया. समर्थकों ने गौड़ाबौराम विधायक जिंदाबाद के नारे लगाये. इसके बाद तो बधाई देने और मिठाई खिलाने का सिलसिला चल पड़ा. दूसरी ओर घर के अहाते में जमकर आतिशबाजी हुई तो ऐसा लगने लगा आज ही दीवाली मन रही है. खुशी में मशगूल विधायक की पत्नी रेखा देवी ने कहा कि हमारे घर तो तीसरी बार दीवाली मन रही है. पहली बार जब ये जीत कर आये तब मनी. दूसरी बार दीया जलाकर गणेश-लक्ष्मी की पूजा कर दीवाली मनायी गयी और तीसरी बार जब वे मंत्री परिषद का शपथ ले रहे थे. यूं तो सुबह से परिवार मेंं जश्न का माहौल था. बधाई देनेवालों का तांता लगा रहा, लेकिन खाजासराय स्थित आवास के ईद गिर्द लोगों में कोई खास उत्साह नहीं दिखा. उनका शपथ होने के पहले चुनिंदा लोग ही उनके घर के आसपास मौजूद थे. जब तालियां बजी और नारेबाजी हुई तो शुरू हो गया आतिशबाजी का सिलसिला. तब लोग जुटने लगे. शपथ ग्रहण का दृश्य टीवी पर देख रहे उनके चाचा और चाची ने कहा कि हमारा आशीर्वाद सफल हो गया. मालूम हो कि मामूली स्तर के राजद कार्यकर्त्ता के रूप में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करनेवाले मदन सहनी पहली वार राजनीति में कदम रखते हुए जिला परिषद सदस्य बने और बाद में जिला परिषद अध्यक्ष पद पर काबिज हुए. इसके बाद उन्होंने राजद से नाता तोड़ 2010 में जदयू कोटे से बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के अपनी किस्मत आजमायी और सफल हुए. दूसरी बार उन पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए क्षेत्र बदलकर विपरीत गणित में उन्हें गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया. जिसपर उन्होंने जीत दर्ज की और मंत्री पद की कुर्सी तक जा पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें