मिथिला महोत्सव 8-9 दिसंबर को
दरभंगा : मिथिला महोत्सव का आयोजन 8-9 दिसंबर को लहेरियासराय स्थित नेहरु स्टेडियम (पोलो मैदान) में होगा. यह निर्णय जिला प्रशासन ने लेते हुए महोत्सव को सफल बनाने की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया है.
महोत्सव की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने स्थल परिवर्त्तन करने पर सहमति जताते हुए इसका आयोजन लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में करने की बात कही. मालूम हो कि मिथिला महोत्सव लनामिवि के डा. नागेंद्र झा स्टेडियम में आयोजित होता रहा है.
युवा कला संस्कृति एवं खेल विभाग की ओर से आयोजित किये जानेवाली इस महोत्सव में स्थानीय माटी से जुड़े कई लोक कलाकार जो विभिन्न विधाओ में ख्याति पा चुके हैं उन्हें आमंत्रित किया जाता रहा है.
इस महोत्सव में कई राष्ट्रीय स्तर के नामचीन कलाकारों की प्रस्तुति भी होती रही है. संभावना है कि इस आयोजन में प्लेबैक सिंगर कुमार सानू और उदित नारायण सरीखे कलाकार हिस्सा लेंगे. इसके अतिरिक्त कई छोटे परदे पर धूम मचा चुके कलाकार भी हिस्सा लेंगे.