21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 वर्ष बाद फिर हुई चंदेश्वर साह के घर डकैती

25 वर्ष बाद फिर हुई चंदेश्वर साह के घर डकैती तीन-तीन डाका झेल चुके हैं व्यवसायीचाकू से अजय और बम के प्रहार से रंजीत जख्मीधान के खेत से मिली शराब की खाली बोतलबम बनाने के सामान, हिंदी अखबार के पन्ने भी मिलेनियमित पुलिस गश्त नहीं होने से ग्रामीण नाराजग्राम रक्षा दल के गठन का प्रस्तावफोटो. […]

25 वर्ष बाद फिर हुई चंदेश्वर साह के घर डकैती तीन-तीन डाका झेल चुके हैं व्यवसायीचाकू से अजय और बम के प्रहार से रंजीत जख्मीधान के खेत से मिली शराब की खाली बोतलबम बनाने के सामान, हिंदी अखबार के पन्ने भी मिलेनियमित पुलिस गश्त नहीं होने से ग्रामीण नाराजग्राम रक्षा दल के गठन का प्रस्तावफोटो. 12, 13 व 14परिचय. गम में डूबी महिला को दिलासा दिलाती गांववासी, घटना के बावत पूछताछ करती पुलिस व अपराधियों के प्रहार से जख्मी परिजनकमतौल. कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत के ब्रह्मपुर हाट निवासी किसान सह व्यवसायी चंदेश्वर साह के घर डकैती की दूसरी घटना गत शुक्रवार की रात घटी. इससे पहले भी इनके घर वर्ष 1991 में डाका पड़ चुका है. उस समय भी अपराधियों ने परिजनों के साथ मारपीट की थी. मामला थाना में दर्ज हुआ, लेकिन पीड़ित के अनुसार आज तक उस कांड का उद्भेदन पुलिस नहीं कर सकी. वैसे ग्रामीणों का कहना है कि इनके यहां डकैती की यह तीसरी घटना है. इसकी शुरुआत 1975 में हुई थी. इस मामले में भी पुलिस नाकाम रही. लोगों का कहना है कि कांड अंकित कर कुछ दिन तक छानबीन की खानापूरी कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. पुलिसिया कार्यसंंस्कृति की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. लिहाजा क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है.गांव में दहशत, गम में डूबे परिजनशुक्रवार की रात हुई इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम है़ गृहस्वामी के घर में मातमी सन्नाटा पसरा है़ शनिवार को स्वयं चंदेश्वर साह दरवाजे पर बैठे थे. आसपास काफी संख्या में पुलिस के जवान और लोगों की भीड़ लगी थी़ सभी हैरत भरी नजरों से घटना के बारे में बातचीत कर रहे थे़ घर के भीतर आंगन में भी खामोशी कायम था़ पुलिसकर्मी सहित गांव के कई पुरुष और महिला आंगन में जाकर जानकारी ले रहे थे़ एक कमरे में रामचंद्र साह तो दूसरे में मोती कुमार अपराधियों द्वारा तोड़े गए आलमीरा और बिखरे सामान को निहार कर स्तब्ध थे़ कुरेदने पर लोगों को आपबीती सुनाते हुए फफक पड़ते थे़ दूसरे कमरे में आशा देवी पलंग पर बदहवास बैठी थी़ गांव की महिलाएं उन्हें सांत्वना दिलाने का प्रयास कर रही थी़ पूछे जाने पर घटित घटना के बारे में बताकर फफक पड़ती थी़ पिता के घर डकैती की घटना घटित होने से पिछले वर्ष बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में ब्याही गयी पुत्री रानी देवी भी उदास बैठी थी़ ससुराल वालों को क्या जवाब देगी, यह सोचकर बदहवास थी़ रानी ने बताया कि उन्हें भी अपराधियों ने चाकू सटाकर पहने गए सोना और चांदी के जेवर उतरवा लिये. छोड़ दिए जाने पर भागकर जान बचायी़ विरोध करने पर मारी चाकूपरिजन अजय कुमार व रंजीत कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना का किसी को अंदाजा नहीं था़ सभी लोग खा-पीकर निश्चिंत होकर सोने चले गये़ रात 12 बजे के बाद 15-20 की संख्या में अपराधियों ने हमारे ही घर पर धावा बोल दिया़ आठ-दस के करीब आंगन में घुस आये, वहीं कुछ बाहर खड़े रहे़ संभवत: पूरब की ओर से छत के रास्ते आंगन में आये होंगे़ इसके बाद लोगों को जगाकर जगने और नकद दिए जाने की बात कहते रहे़ विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की़ इसके बाद एक- एक कर सभी घरों को खंगाल दिया़ टेंगारी और खंती से आलमीरा तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली़ चाकू और बम से प्रहार कर जख्मी कर दिया़ अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की़ अपराधी करीब 10-12 भरी सोना और कुछ चांदी के जेवर सहित नकद डेढ़ लाख रुपये लेकर पश्चिम-उत्तर की ओर भाग निकले़ पुलिसिया सुस्ती से आमजन खौफजदाब्रह्मपुर हाट के समीप शुक्रवार की रात हुई भीषण डकैती और मारपीट, चाकूबाजी और बम प्रहार से जख्मी किये जाने की घटना के बाद गांव में छठ के उत्सवी माहौल पर विषाद की काली चादर सी पसर गयी है़ इस घटना से आहत सीमावर्ती आसपास के गांव सोतिया, कटैया, रतनपुर, कछुआ-मलिकपुर, कुम्हरौली, अहियारी, कमतौल, मुरैठा, नरौछ-बिहारी, दोघरा सहित दर्जन भर गांव में लोगों का उत्साह फीका पड़ गया है़ दिनभर लोग जहां-तहां अपराधियों द्वारा किये गये इस घटना को लेकर तरह तरह की बातें कर कर रहे थे़ क्षेत्र में बार-बार डकैती की घटना घट रही है़ चंदेश्वर साह के यहां की यह तीसरी घटना है़ जाले, सिंहवाड़ा आदि कई थाना क्षेत्रों में अपराधियों द्वारा लूटपाट और मारे पीटे जाने से लोगों के मन में भय समा गया है़ अगर पुलिस जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को सलाखों के अंदर नहीं डालती है तो हो सकता है कि फिर कहीं न कहीं इस तरह कि घटना घटित हो जाये. हालांकि पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है़ अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सघन छापामारी जारी है़ एसएसपी ने की पूछताछ, कहा शीघ्र होगा खुलासाकमतौल: एसएसपी एके सत्यार्थी शनिवार को करीब 12 बजे दिन में चंदेश्वर साह के घर पहुंचे़ गृहस्वामी से मिलकर घटना के बारे में पूछताछ की़ जहां ग्रामीणों ने देर रात तक शराब दुकान के ईद-गिर्द जमघट लगने की बात बताते हुए कहा कि इस पर नकेल कसा जाना चाहिए़ वहीं ग्राम रक्षा दल के गठन को आवश्यक बताते हुए इसे हितकारी कहा. साथ ही सनहपुर पुलिस पिकेट को स्थायी करने की मांग भी उठायी. बातचीत के क्रम में एसएसपी ने कहा कई बिंंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है़ पुलिस को शुक्रवार को हुई घटना में हरेक बिंदुओं पर सघनता से अनुसंधान करने तथा ग्राम रक्षा दल का गठन करने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है़ उन्हाेंने कहा, अभी कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है़ हालांकि उन्होंने दावा किया की गठित टीम जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें