दो महिला समेत पांच पर शराब लूटने का केस बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के शिवराम स्थित सरकारी शराब विक्रेता संतोष कुमार यादव ने बहेड़ा थाना में आवेदन देकर शिवराम के संजीत लाल देव उर्फ मोहन लाल देव, किशोरी लाल देव सहित दो महिला सुधा देवी एवं मुन्नी देवी सहित पांच अज्ञात लोगों के विरूद्ध दुकान से 80 हजार रुपये नकद सहित एक कार्टून दारू लूटने का आरोप लगाया है. बहेड़ा पुलिस ने घटना के विरूद्ध थाना में कांड संख्या 515/15 दर्ज कर मामला के प्रति संजीदगी दिखाते हुए तत्काल संजीत लाल देव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में जितने सरकारी शराब के दुकान हैं, कहीं भी कोई नहीं अपना भंडारण, सूची और न ही मूल्य तालिका को सार्वजनिक किये हुए हैं. मनमाने दाम पर शराब बेच रहे हैं. विरोध करने पर ग्राहक को झूठे मुकदमे में फंसा देते हैं और बहेड़ा पुलिस भी आंख मूंदकर कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बीती रात बहेड़ा पुलिस ने सझुआर के एक व्यक्ति को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया. रात भर रखकर उसे छोड़ दिया गया. क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना है.
BREAKING NEWS
दो महिला समेत पांच पर शराब लूटने का केस
दो महिला समेत पांच पर शराब लूटने का केस बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के शिवराम स्थित सरकारी शराब विक्रेता संतोष कुमार यादव ने बहेड़ा थाना में आवेदन देकर शिवराम के संजीत लाल देव उर्फ मोहन लाल देव, किशोरी लाल देव सहित दो महिला सुधा देवी एवं मुन्नी देवी सहित पांच अज्ञात लोगों के विरूद्ध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement