24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं में खौफ नहीं, थी उमंग

मतदाताओं में खौफ नहीं, थी उमंग सदर व मनीगाछी से लाइवमहिला आगे पुरुष पीछेनये मतदाताओं में दिखी जज्बादरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जमकर मतदान हुआ. मतदाताओं के चेहरों पर थकान कम लेकिन जज्बा अधिक देखा गया. मतदाताओं में खौफ नहीं उमंग था. सुबह में मतदान केंद्रों पर अधिक भीड़ देखी गयी, लेकिन दोपहर में मतदान […]

मतदाताओं में खौफ नहीं, थी उमंग सदर व मनीगाछी से लाइवमहिला आगे पुरुष पीछेनये मतदाताओं में दिखी जज्बादरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जमकर मतदान हुआ. मतदाताओं के चेहरों पर थकान कम लेकिन जज्बा अधिक देखा गया. मतदाताओं में खौफ नहीं उमंग था. सुबह में मतदान केंद्रों पर अधिक भीड़ देखी गयी, लेकिन दोपहर में मतदान की रफ्तार कम पाया गया. उधरदिन ढलने के साथ ही मतदाताओं की रफ्तार मतदान केंद्रों पर फिर शुरू हो गयी. इसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक थी. युवा वर्ग मतदान करने में दूसरे स्थान पर रहे. वोटिंग की रफ्तार का यही नजारा था कि हरेक मतदान केंद्रों पर इवीएम के पी-पी की आवाज थमने का नाम नहीं ले पा रहा था. धनकटनी की मौसम में भी महिलाओं ने पहले मतदान कर तब धनकटनी के लिए विदा हुई. वृद्ध भी मतदान से पीछे नहीं रहे.दूसरी ओर मनीगाछी प्रखंड में लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुए. इस प्रखंड में भी मतदान करने में महिलाएं आगे रही. नये मतदाताओं ने भी बड़े उत्साह से वोट किया. मतदान शांतिपूर्ण हुआ. कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. दरभंगा ग्रामीण विधानसभा में कुल 107 बूथ बनाये गये थे. मजदूर मजदूरी छोड़कर वोट गिराने पहुंच रहे थे. धोइघाट, हिरणी, सोनकी, नैनाघाट, दुलारपुर, अदलपुर, छोटाइपट्टी, बलहा, अम्माडीह, चतरा,बासुदेवपुर, खुटवाड़ा आदि मतदान केंद्रों पर लंबी कतारे देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें