21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन का शटर चार दिनों बाद गिरेगा : चिराग

महागंठबंधन का शटर चार दिनों बाद गिरेगा : चिराग फोटो संख्या- 10परिचय- सभा को संबोधित करते चिराग पासवान. बिरौल. आठ को महागंठबंधन का शटर जनता गिरा देगी. पिछले डेढ़ महीनों से महागंठबंधन के नेताओं ने जितने आरोप प्रत्यारोप राजग नेताओं पर लगाये हैं, उसका पोल आगामी 8 नवंबर को खुल जायेगा. लोजपा सांसद सह अभिनेता […]

महागंठबंधन का शटर चार दिनों बाद गिरेगा : चिराग फोटो संख्या- 10परिचय- सभा को संबोधित करते चिराग पासवान. बिरौल. आठ को महागंठबंधन का शटर जनता गिरा देगी. पिछले डेढ़ महीनों से महागंठबंधन के नेताओं ने जितने आरोप प्रत्यारोप राजग नेताओं पर लगाये हैं, उसका पोल आगामी 8 नवंबर को खुल जायेगा. लोजपा सांसद सह अभिनेता चिराग पासवान और सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने मंगलवार को सुपौल बाजार के खोरागाछी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. सांसद पासवान ने कहा कि लालू यादव के दोनों पुत्र के उम्र का विवाद अब आमजनों की जुबान पर तुकबंदी बन गया है. उन्होंने कहा कि पटना के स्वाभिमान रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भाषण से देशवासियों को पता चल गया है कि नीतीश और लालूजी की महागंठबंधन कितने दिनों तक टिकेगी. उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश जब गंठबंधन में शामिल सोनिया गांधी को अपमानित कर सकते हैं तो फिर विरोधी दलों का क्या कहना. सन ऑफ मल्लाह के मुकेश सहनी ने राजग प्रत्याशी विनोद सहनी को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुकेश जमीन से जुड़ा आपका सेवक बनकर काम करेगा. आप सभी उसे आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजें. श्री सहनी ने कहा कि आप लोग यदि विनोद को मन से आशीर्वाद दे देंगे तो यह सरकार में मंत्री भी बनेगा, इसकी मैं गारंटी लेता हूं. इसपर उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर इसका स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप प्रधान और मंच संचालन अजय बिरौलिया ने की. इस मौके पर ललन चौधरी, अशोक झा, राकेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें